view all

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ही रूट में बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

जो रूट ने डेब्‍यू के 2058 दिन बाद 6,000 टेस्‍ट रन पूरे किए हैं, जो कि वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है

FP Staff

एजबेस्‍टन में भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने कप्तानी पारी खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

जो रूट ने डेब्‍यू के 2058 दिन बाद 6,000 टेस्‍ट रन पूरे किए हैं, जो कि वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के ही एलिस्‍टर कुक के नाम था, जिन्‍होंने 2168 दिन में ऐसा किया था. इंग्लिश कप्‍तान ने 127 पारियों में 6,000 टेस्‍ट रन पूरे किए हैं. रूट से आगे सिर्फ वॉली हेमण्‍ड, सर लियोनार्ड हटन और केन बैरिंगटन हैं. हेमण्‍ड ने 114 तो हटन और बैरिंगटन ने ऐसा 116 पारियों में किया.जो रूट 6,000 टेस्‍ट रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे युवा बल्‍लेबाज़ हैं. उन्‍होंने ये कमाल 27 साल और 214 दिन की उम्र में किया है.


रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्‍होंने 26 साल और 313 दिन की उम्र में 6,000 टेस्‍ट रन पूरे किए थे. जबकि एलिस्‍टर कुक ने ऐसा 27 साल और 43 दिन में ऐसा किया था. एजबेस्‍टन टेस्‍ट में जो रूट शानदार अर्धशतक लगाया. उनकी पारी का अंत भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किया. शमी की गेंद पर रूट कोहली के थ्रो पर रनआउट हुए. 156 गेंदों में अपनी 80 रन की पारी में उन्होंने नौ चौके लगाए.

फोटो साभार- ट्विटर