view all

India vs England: फिर एक नो बॉल, फिर एक विकेट और बुमराह से नाराज हुए गावस्कर

जसप्रीत बुमराह की नो बॉल पर मिला विकेट कई बार पड़ चुका है भारी

FP Staff

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहा चौथे टेस्ट में यूं तो भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर लगाम कस के रखी लेकिन इस पारी में जसप्रीत बुमराह ने एक बॉल ऐसी भी डाली जिसने पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को नाराज कर दिया है.

दरअसल गावस्कर बुमराह की उस नो बॉल से खफा हैं जिसपे भारत को इंग्लिश कप्तान जो रूट की विकेट मिलते-मिलते रह गई. हालांकि जो रूट  इसका फायदा नहीं उठा सके और जल्द ही महज 4 रन पर इशांत का शिकार बनकर पैवेलियन लौट गए लेकिन गावस्कर ने बुमराह को जल्द ही उनकी नो बॉल फेंकने की परेशानी से निजात पाने की नसीहत दी है.


गावस्कर ने समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में कहा है, ‘ उन्हें जल्द से जल्द इसपर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है क्योंकि यह ना केवल उनके लिए परेशान करने वाली बात है बल्कि पूरी टीम को गुस्से में डालने वाली बात है क्योंकि उसको मिलने वाला विकेट बस एक नो बॉल की गलती के चलते रह जाता है. एक तेज गेंदबाज के लिए भी एक एक्स्ट्रा गेंद फेंकना परेशानी की बात है.’

गावस्कर गुस्सा वाजिब भी है क्योंकि यह कोई पहला वाकिया नहीं है जब बुमराह की नो बॉल पर भारत को एक बड़ा विकेट मिलते-मिलते रह गया हो.

पिछले साल इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आर्च राइवल पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां का विकेट भी भारत को बुमराह की नो बॉल के चलते ही नहीं मिल सका था.

वह उस वक्त महज तीन रन पर खेल रहे थे. इस जीवनदान के बाद फखर जमां ने 114 रन की पारी खेली और पाकिस्तान ने चार विकेट पर 338 रन का स्कोर खड़ा किया. और आखिरकार भारत को 180 रन की हार से साथ खिताब गंवाना पड़ा था.

इसके अलावा 2017 में धर्मशाला में खेले गे वनडे मुकाबले में उपुल थरंगा का विकेट भी बुमराह की नो बॉल पर ही कुरबान हो गया था.