view all

India vs England, बिना खाता खोले ही यह 'रिकॉर्ड' बना गए ऋषभ पंत

आंकड़ेबाजी: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में भारत के विकेटकीपर के नाम दर्ज हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड

FP Staff

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया भले ही मेजबान इंग्लैंड को बराबरी की टक्कर दे रही हो लेकिन भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए यह इस टेस्ट की पहली पारी अच्छी नहीं रही है. पंत अपने करिय़र के इस दूसरे ही टेस्ट में बिना खाता खोले ही पैवेलिन वापस लौट गए.

क्रिकेट के मैदान पर अपने लंबे छक्कों के लिए मशहूर ऋषभ पंत ने जीरो पर आउट होने के साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया जो इससे पहले बस दो भारतीय बल्लेबाजों के ही नाम था.


दरअसल ऋषभ पंत जीरो पर आउट तो हुए लेकिन इसके लिए उन्होंने कुल 29 गेदें खेलीं. इस तरह बिन खाता खोले ही आउट ने से पहले सर्वाधिक गेंदें खेलने के मामले में उन्होंने भारत के बल्लेबाज इरफान पठान और सुरेश रैना की बराबरी कर ली है.

इरफान पठान ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में जीरो पर आउट होने से पहले 29 गेंदें खेली थी और इस दौरान पर कुल 35 मिनट क्रीज पर रहे. वहीं सुरेश रैना  2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवर में 39 मिनट तक क्रीज पर रहने के बाद 29 गेदें खेल कर बिना खाता खोले पैवेलियन वापस लौट गए थे.

ऐसे में अगर गेंदों के लिहाज से देख जाए तो ऋषभ पंत ने इन दोनों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है लेकिन अहर वक्त से हिसाब से देखा जाए तो वह इनसे आगे हैं. पंत ने 29 गेदें खेल कर जीरो पर आउट होने से पहले कुल 47 मिनट का वक्त क्रीज पर गुजारा.

वैसे बात अगर वर्ल्ड लेवल की की जाए तो ऋषभ कहीं पीछे रह गए. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा गेंदें खेलकर जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ज्यौफ ऐलट नाम हैं जिन्होंने 1999 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीरो पर आउट होने से पहले 77 गेंदे खेली थीं.

बहरहाल ऋषभ पंत इस रिकॉर्ड को तो कतई तोड़ना नहीं चाहेंगे.