view all

India Vs England Cricket Series full schedule: भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को तीन-तीन वनडे और टी 20 मैचों के अलावा पांच टेस्ट मैच खेलने हैं

FP Staff

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो रही है. वहां उसे तीन टी 20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इससे पहले उसे दो टी 20 मैच आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेलने हैं. ये मुकाबले 27 और 29 जून को खेले जाएंगे. जानिए, उसके बाद इंग्लैंड में भारतीय टीम कब और कहां खेलेगी.

3 जुलाई       पहला टी 20   मैनचेस्टर


6 जुलाई       दूसरा टी 20    कार्डिफ

8 जुलाई       तीसरा टी 20   ब्रिस्टल

12 जुलाई      पहला वनडे    नॉटिंघम

14 जुलाई      दूसरा वनडे     लॉर्ड्स

17 जुलाई      तीसरा वनडे    लीड्स

1-5 अगस्त    पहला टेस्ट     बर्मिंघम

9-13 अगस्त   दूसरा टेस्ट     लॉर्ड्स

18-22 अगस्त  तीसरा टेस्ट    नॉटिंघम

30-3 सितंबर   चौथा टेस्ट     साउथैम्पटन

7-11 सितंबर   पांचवां टेस्ट    केनजिंगटन ओवल.

सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी थी. जान लीजिए कि वनडे और टेस्ट सीरीज में कैसी दिखेगी टीम इंडिया.

वनडे टीम - विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, सुरेश रैना और उमेश यादव.

टी 20 टीम - विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव.