view all

बड़बोले कोच शास्त्री के बचाव में उतरे कप्तान विराट कोहली...

शास्त्री ने हाल ही में कोहली की टीम इंडिया को पिछले 15-20 की सबसे बेहतरीन टीम करार दिया था

FP Staff

भारत इंग्लैंड सीरीज के दौरान अपने बड़बोले बयान चर्चा में आए टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के बचाव में अब कप्तान कोहली उतर आए हैं. कोहली ने सीरीज के बाद कोच रवि शास्त्री के उस बयान का बचाव किया है जिसमें उन्होंने मौजूदा टीम इंडिया को पिछले 15-20 सालों की सबसे कामयाब टीम करार दिया था.

दरअसल इंग्लैंड में सीरीज हार के बाद ओलचना के घेरे में आई टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले दावा किया था कि विदेश में प्रदर्शन के मामले में कोहली की टीम पिछले 15-20 सालों की सबसे बेहतरीन टीम है.


शास्त्री के इस बयान की कई पूर्व क्रिकेटरों ने जोरदार आलोचना की थी और अब खुद कप्तान कोहली ने शास्त्री का बचाव किया है. कोहली से जब यह सवाल पूछा गया तो उनका कहना था, ‘ क्यों नहीं, हमें हर वक्त यही मानकर चलना चाहिए कि हम ही बेस्ट हैं.’

इस पर रिपोर्टर ने एक बार फिर पूछा कि क्या आप पिछले 15 सालों की बेस्ट टीम हैं? विराट कोहली ने जवाब के बजाए सवाल किया, 'आपको क्या लगता है?' रिपोर्टर ने कहा, 'बिलकुल नहीं.' इस पर विराट कोहली ने कहा, 'ये आपका मानना है. शुक्रिया.'

बहरहाल कोहली को भले ही शास्त्री के बात में कोई खोट नजर नहीं आ रहा हो लेकिन भारत के दो बड़े पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली शास्त्री के  बयान को बड़बोलापन करार दे चुके हैं. इन दोनों ने ही शास्त्री को उन भारतीय टीमों की याद दिलाई है जिन्होंने विदेश में कोहली की टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन किया था.