view all

India vs England: क्या कोहली-शास्त्री के खिलाफ टीम इंडिया में बगावत होने वाली है!

इंग्लैंड दौरे पर टीम मैनेजमेंट के फैसलों से टूट रहा है खिलाड़ियों का मनोबल!

FP Staff

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा अब अपनी आखिरी पड़ाव पर है, पांच मैचों की सीरीज में में भारतीय टीम 1-3 से पिछड़ चुकी है और अगर शुक्रवार से शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट को वह जीत भी ले तब भी सीरीज में उसकी हार का इतिहास लिखा जा चुका है.

इस दौरे पर भारतीय टीम के प्रदर्शन और कोहली- शास्त्री की जोड़ी की नाकाम रणनीति की फैंस तो आलोचना कर ही रहे हैं साथ ही टीम के भीतर भी टीम मैनेजमेंट को लेकर बगावत के सुर पनप रहे हैं. खासतौर से हर मुकाबले से पहले खिलाड़ियों के बीच असुरक्षा की भावना आना, शास्त्री-कोहली की जोड़ी की नाकाम रणनीति को लेकर खिलाड़ियों में गुस्सा पैदा कर रहा है.


इंडियन एक्सप्रैस के साथ बात करते हुए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने इस मसले पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और बताया है कि कैसे टीम मैनेजमेंट के फैसलों में खिलाड़ियों के मनोबल को तोड़ दिया है.

एक खिलाड़ी के मुताबिक टीम में लगातार बदलाव करने से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास हिल गया है. वह कहते हैं, ‘ कितना अच्छा होता कि हमें बता दिया जाता कि य़े खिलाड़ी पहले तीन टेस्ट में खेलेगें और फिर हर खिलाड़ी बिना किसी चिंता के अपने प्रदर्शन पर फोकस कर पाता. कोहली भले आदमी हैं, टीम का भला ही चाहते हैं लेकिन लगातार प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने से खिलाड़ियों का मनोबल टूट जाता है.’

एक दूसरे क्रिकेटर का कहना है, ‘ जब किसी खिलाड़ी को बस एक मैच की नाकामी के बाद हटा दिया जाता है तो मन में एक ही सवाल होता है कि वो क्यों ऐसा कर रहे हैं’

सवाल तो हेड कोच रवि शास्त्री की भूमिका पर भी हैं. खिलाड़ियों को लगता है कि बिना शास्त्री की मंजूरी के कोहली टीम में बदलाव नहीं कर सकते है. एक क्रिकेटर का कहना है कि हो सकता है शास्त्री को लगता हो कि हम उनके मुताबिक खेल नहीं पा रहे हैं लेकिन जब हमारे मन में असुरक्षा की भावना आ जाएगी तो हम मैच कैसे जिता पाएंगे.’

बहरहाल टीम इंडिया सदस्यों के इन बयानों से एक बात तो साफ है कि टीम मैनेजमेंट के फैसलों को लतर टीम के भीतर पसरी असुरक्षा की भावना बगावत का रूप भी ले सकती है.