view all

India vs England : रहाणे का कबूलनामा...'हां हमने गेंदबाजों को नीचा दिखाया'

सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले बोले टीम इंडिया के उपकप्तान

FP Staff

भारत इंगेलैंड के बीच आखिरी टेस्ट से पहले भारत के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कबूला है कि इस सीरीज में बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को नीचा दिखा दिया.

रहाणे ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज गंवाने के लिए  भारतीय टीम के तथाकथित मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप की विफलता को दोषी ठहराया जो गेंदबाजों का साथ नहीं निभा सके.


रहाणे ने पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले कहा, ‘इंग्लैंड में संयम सबसे अहम चीज है, भले ही आप बल्लेबाजी करो या फिर गेंदबाजी. आपको लंबे समय तक एक ही क्षेत्र में गेंदबाजी करनी पड़ती है. और साथ ही बल्लेबाज के तौर आपको लंबे समय तक गेंदों को छोड़ना पड़ता है.'

उन्होंने कहा, ‘हमें बुरा लगता है जब हमारे गेंदबाज इतनी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और हम उनका समर्थन करने के लिये एकजुट बल्लेबाजी करने में असफल हो जाते हैं जबकि हमारे खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं. मुझे लगता है कि बल्लेबाजी ग्रुप के तौर पर हम कमतर रहे.’

रहाणे ने कहा, ‘जब आप दौरे पर होते हो तो आप कड़ी मेहनत करते हो और अच्छी तैयारी करते हो लेकिन एक विभाग अच्छा प्रदर्शन करता है तो आपकी जिम्मेदारी दूसरे ग्रुप के सहयोग करने की होती है.’

उन्होंने कहा, ‘यह अंतिम टेस्ट है.  हम इस अंतिम टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन पर ध्यान लगाए हुए हैं और अगर हम इस टेस्ट को जीत जाते हैं तो यह काफी अच्छा होगा क्योंकि तब हम सीरीज 2-3 से गंवायेंगे.

(एजेंसी इनपुट के साथ)