view all

India Vs England 4th Test Day 5: Live Scores and Updates

भारत-इंग्लैंड टेस्ट: मुंबई में चल रहे टेस्ट मैच के पल-पल की खबर...

FP Staff

vs (Test)

England 400/10 (130.1)R/R: 3.07
India 631/10 (182.3)R/R: 3.45
England 195/10 (55.3)R/R: 3.51
11:06 (IST)

11:05 (IST)

चौथे टेस्ट में जीत के बाद बिशन सिंह बेदी की प्रतिक्रिया

10:58 (IST)

रोहित शर्मा ने भारत को जीत की बधाई दी

10:49 (IST)

विराट कोहली ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 2580 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के जो रूट दूसरे नंबर पर

10:43 (IST)

एलिस्टर कुक...पहली पारी में 400 रन का स्कोर बनाने के बाद हम खुश थे, हमें लगा इस पिच पर 400 का स्कोर काफी अच्छा है. हमनें विराट का 60 रन के स्कोर पर कैच छोड़ा, जो हमे महंगा पड़ा, जयंत यादव ने भी शानदार बल्लेबाजी की. 4 तेज गेंदबाजों को खिलाकर हमने गलती की. पिछले मैचों की तुलना इस मैच में हमने अच्छी बल्लेबाजी की. विराट की कप्तानी शानदार है.

10:39 (IST)

विराट कोहली- सीरीज जीतकर पूरी टीम खुश है. मैदान का चक्कर लगाने के बारे में अश्विन से बात की, क्योंकि मुंबई पर ही हमनें आखिरी बार अपनी लय खोई थी. जब इंग्लैंड ने 400 रन का स्कोर बनाया तो मैं थोड़ा परेशान था, लेकिन मुझे पता था कि हम अगर अच्छी बल्लेबाजी करेंगे तो इंग्लैंड के स्कोर पर दबाव भी बना सकते हैं.  फिछले 14- 15 महीनें की ये सबसे यादगार जीत है. हम पिछले कुछ समय से शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. अश्विन एक चैंपियन गेंदबाज है, मुझे गर्व है कि अश्विन जैसा गेंदबाज मेरी टीम में है. जयंत यादव का शतक भी काफी महत्वपूर्ण था.

10:30 (IST)

10:29 (IST)

विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच, टेस्ट में खेली 235 रन की पारी

10:08 (IST)

10:03 (IST)

आउट...भारत ने मुंबई टेस्ट पारी और 36 रन से जीता, अश्विन ने लिया पारी का छठा विकेट, मैच में कुल 12 विकेट. पांच मैचों की सीरीज में भारत 3-0 से आगे. पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 16 दिसंबर से चेन्नई में होगा. 

09:57 (IST)

09:56 (IST)

आउट...अश्विन ने रशीद को केएल राहुल के हाथ कैच करवाया, पारी में अश्विन का 5वां विकेट, टेस्ट करियर में एक पारी में 24वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया, कपिव देव को पीछे छोड़ा 

09:50 (IST)

आदिल रशीद बल्लेबाजी के लिए आए

09:47 (IST)

आउट...अश्विन ने वोक्स को क्लीन बोल्ड किया, पारी में अश्विन का चौथा विकेट, मैच में 10 विकेट पूरे

09:45 (IST)

सहवाग के अनुसार लंच तक टेस्ट मैच खत्म हो जाएगा

जब कोई टीम आठवें विकेट के लिए 241 रन जोड़ दे, तो उस मैच में विपक्षी टीम के हालात समझे जा सकते हैं. विराट कोहली के ऐतिहासिक दोहरे शतक और जयंत यादव के हिम्मत भरे शतक ने इंग्लैंड को वानखेडे स्टेडियम में पूरी तरह जमींदोज करने का काम किया है. वो 1930 था, जब पिछली बार इंग्लैंड पहली पारी में 400 या ज्यादा रन बनाकर मैच हारी थी. 86 साल बीत चुके हैं. इंग्लैंड टीम उसे दोहराने के करीब पहुंच चुकी है. भारत के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट में उसके छह विकेट निकल चुके हैं. स्कोर है 182. भारत से अब भी मेहमान टीम 49 रन पीछे है. इंग्लैंड की पहली पारी के 400 रन के जवाब में भारत ने 631 रन बनाए.

इंग्लैंड का पूरा टॉप ऑर्डर निकल चुका है. आउट होने वाले बल्लेबाजों में जो रूट को छोड़कर कोई भी भारतीय स्पिनर्स के सामने अड़कर बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा. रूट ने 77 रन बनाए. एलिस्टर कुक और बेन स्टोक्स ने 18-18 रन बनाए. कीटन जेनिंग्स और मोईन अली तो खाता भी नहीं खोल सके. जेक बॉल दो रन बनाकर दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए. रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन ने दो-दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और जयंत यादव ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया.


इंग्लैंड के कई क्रिकेट समीक्षक लगातार वानखेडे स्टेडियम की पिच को अंडर प्रिपेयर्ड करार दे रहे हैं. लेकिन दिलचस्प है कि जब भारतीय बल्लेबाज खेल रहे थे, तो पिच मे कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही थी. दोनों टीमों के स्पिनर्स और बल्लेबाजों के स्तर का फर्क साफ नजर आया. विराट के स्तर पर तो कभी किसी को कोई संदेह था भी नहीं. जयंत यादव ने भी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया.

READ IN ENGLISH: India vs England, 4th Test, Day 5, Live cricket scores and updates

शनिवार की शाम खेल रुका था, तब विराट कोहली 147 पर खेल रहे थे. सुबह के सत्र में ऐसा कभी लगा ही नहीं कि इंग्लैंड के बल्लेबाज उन्हें आउट कर पाएंगे. विराट ने साल का तीसरा दोहरा शतक जमाया. वो 235 तक पहुंचे, जो किसी भारतीय कप्तान का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था, जिन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रन बनाए थे. विराट कोहली डीप एक्स्ट्रा कवर पर जब कैच हुए, तब तक उन्होंने 235 रन बना लिए थे. इसके बाद उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने स्कोर को 631 तक पहुंचाया.

विराट की 340 रन की पारी में 25 चौके और एक छक्का था. उनके आउट होते ही ऐसा लगा, जैसे पिच बदल गई हो. पिच में अचानक फिर परेशान करने वाला टर्न और बाउंस दिखने लगा. इस साल विराट मिट्टी को छू रहे हैं, तो वो भी सोना बन जा रही है. वो 1200 रन बना चुके हैं, औसत 80 के करीब है. कोहली ने आठ घंटे से ज्यादा बल्लेबाजी की.