view all

India vs England, 4th Test at Southampton : स्टोक्स की चोट के कारण मोईन इंग्लैंड की टीम में शामिल

टीम में दो बदलाव किए गए हैं. क्रिस वोक्स की जगह सैम करन को लिया गया है और ओलिवर पोप की जगह मोइन अली को टीम में रखा गया है

Bhasha


इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बुधवार को कहा कि बेन स्टोक्स गेंदबाजी की अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं जिसके कारण उनकी टीम को भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए मोईन अली को टीम में रखना पड़ा.

रूट ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘पिछले सप्ताह की टीम में दो बदलाव किए गए हैं. क्रिस वोक्स की जगह सैम करन को लिया गया है और बेन गेंदबाजी के लिहाज से शतप्रतिशत फिट नहीं है और इसलिए टीम का संतुलन बनाने के लिए ओलिवर पोप की जगह मोइन अली को टीम में रखा गया है.’ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टोक्स के घुटने में चोट लग गई थी.

रूट ने कहा, ‘मोइन जैसा खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में लौटता है और दोहरा शतक जमाने के साथ ही छह विकेट लेता है. सैम भी सरे की तरफ से खेल रहे थे और उनके पास अब एक और मौका है. किसी भी समय आप वापसी से बहुत ज्यादा दूर नहीं रहते हो.’

इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में अभी 2-1 से आगे चल रहा है. उसे पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन रूट को विश्वास है कि उनकी टीम वापसी करने में सफल रहेगी. उन्होंने कहा, ‘पिछले सप्ताह हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. हमारी सबसे मजबूती हमारा जज्बा है तथा विशेषकर घरेलू परिस्थितियों में वापसी करने में हमारा रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. हम पहले भी ऐसा करते रहे हैं और उम्मीद है कि इस बार भी ऐसा होगा.’