view all

India vs England, 3rd Test : जीत के अलावा किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहे : विराट कोहली

भारतीय कप्तान ने दिया टीम में बार-बार बदलाव की आलोचना करने वालों को करारा जवाब, कहा- उनके खिलाड़ी असुरक्षित महसूस नहीं करते और ऐसा सोचना भी अजीब है

FP Staff

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम इस समय ऐसी स्थिति में है जहां वो मैच के अलावा किसी और चीज के बारे में सोचने का जोखिम नहीं उठा सकती. उनका कहना है कि टीम के पास शनिवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे मैच में जीत के अलावा कोई और विकल्प बचा नहीं है, इसलिए वो कहीं और ध्यान नहीं भटकाना चाहते. विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि टीम में बार-बार बदलाव से उनके खिलाड़ी असुरक्षित महसूस नहीं करते और ऐसा सोचना भी अजीब है. कोहली ने बतौर कप्तान 37 टेस्ट में 37 बदलाव किए और तीसरे टेस्ट में भी यह चलन जारी रहने की उम्मीद है ।

कोहली ने कहा,‘ मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा सोचता है. यह सब बातें बाहर ही की जाती हैं और लोगों को मनगढंत कहानियां बनाने का शौक है. हमारे लिए मैच जीतना प्राथमिकता है. हम यह नहीं सोचते कि किसी का करियर दांव पर है या उसके भविष्य का क्या होगा. हमारा फोकस इस टेस्ट पर है. हम किसी के करियर के बारे में नहीं सोच रहे. यह सोचना भी अजीब है.' उन्होंने कहा, ‘यह आपकी सोच है. मैं ऐसा नहीं सोचता लिहाजा अपने खिलाड़ियों से यह नहीं कहूंगा कि उनके करियर दांव पर हैं. यह सोच ही अजीब है.’


भारतीय कप्तान ने कहा,‘ जब आप अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं तो कुछ और सोच ही नहीं सकते. आपके जेहन में सिर्फ टीम को जीत दिलाने का खयाल होता है. इसके अलावा और कुछ नहीं.’ उन्होंने यह भी कहा कि वह कमर की तकलीफ से उबर चुके हैं और पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक हूं. मुझे 2011 में पहली बार दर्द हुआ था. कई बार कार्यभार से ऐसा होता है. आप मांसपेशियों को मजबूत बनाने पर मेहनत कर सकते हैं, आराम कर सकते हैं और रिहैबिलिटेशन ताकि फिर से फिट हो सकें.’

(इनपुट भाषा)