view all

IND vs ENG 3rd ODI: कप्तान के रोल में लीड्स में हिट हुए कोहली, बनाया ये रिकॉर्ड

कोहली ने तीसरे वनडे में कप्तान के तौर पर अपने 3000 वनडे रन पूरे कर लिए

FP Staff

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर चुके हैं. ऐसा ही कारनामा उन्होंने लीड्स वनडे के दौरान भी किया. विराट कोहली ने इस मुकाबले के दौरान कप्तान के तौर पर अपने 3000 वनडे रन पूरे कर लिए. विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट कोहली ने ये कारनामा सिर्फ 49वीं पारी में किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स के नाम था, जिन्होंने तीन हजार रन 60वीं पारी में पूरे किए थे.

भारत की ओर से बतौर कप्तान सबसे तेज 3000 वनडे रन पूरे करने वाले खिलाड़ी एम एस धोनी थे, जिन्होंने इसके लिए 70 पारियां खेली थी.  विराट कोहली सबसे तेज एक हजार, और दो हजार वनडे रन बनाने वाले कप्तान भी हैं. विराट कोहली जबसे कप्तान बने हैं उन्होंने कई जबर्दस्त पारियां खेली हैं. विराट कोहली ने 49 पारियों में 83.61 के औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं.


आपको बता दें लीड्स वनडे में इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. शिखर धवन भी 44 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. टीम में के एल राहुल, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल की जगह दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है.