view all

India vs England: सीरीज हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने गिनाईं गलतियां

इंग्लैंड ने भारत को तीसरे वनडे में आठ विकेट से मात देकर सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

FP Staff

लीड्स में इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट से जोरदार हार का सामना करने के बाद सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया के कप्तान ने हार की वजह गिनाते हुए कहा है कि टीम में बेहतर बैलेंस ना होने की वजह से भारत ने यह सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया.

साल भर बाद इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के मद्देनजर कोहली का कहना है कि टीम इंडिया को अब महज खिलाड़ियों की काबिलीयत के भरोसे ही नहीं बल्कि बेहतर रणनीति और बैलेंस बनाना होगा ताकि खेल के हर डिपार्टमेंट में जोरदार प्रदर्शन हो सके.


तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला हर कर 1-2 से सीरीज गंवाने के बाद कोहली का कहना था, ‘ हम इस मैच में जीतने के लायक स्कोर खड़ा ही नहीं कर सके. हम 25-30 रन कम बना सके. इंग्लैंड ने हर विभाग में जोरदार प्रदर्शन किया और वह जीत के हकदार थे. विकेट बेहद स्लो थी जिसकी हमने अपेक्षा नहीं की थी. हमने ऐसी विकेट नहीं देखी. गेंदबाजों और खासतौर से स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया.’

कोहली ने सीरीज के इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया में किए गए तीनों बदलावों को भी जायज ठहराया. उनका कहना था, ‘हमें उम्मीद थी कि दिनेश कार्तिक अच्छा प्रर्दर्शन करेंगे लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. मुझे टीम में किए गए बदलावों पर कोई दुख नहीं है.’

टी20 सीरीज जीतने और वनडे टीम गंवाने के बाद अब बारी टेस्ट सीरीज की है जो एक अगस्त से शुरू होगी.