view all

India vs England 3rd ODI: इंग्लैंड को झटके पे झटका, जेसन रॉय के खेलने पर असमंजस

एलेक्स हेल्स के बाद जेसन रॉय की चोट से मुश्किल नें इंग्लैंड, सैम बिलिंग्स को कवर के तौर पर बुलाया गया

FP Staff

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने बल्लेबाजों की चोट से परेशान इंग्लैंड को तीसरे वनडे से पहले एक और झटका लगा है. एलेक्स हेल के बाद उसके बल्लेबाज जेसन रॉय के भी इस मुकाबले में खेलने  पर असमंजस की स्थिति बन गई है.

विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को भारत के खिलाफ कल तीसरे वनडे के लिये सलामी बल्लेबाज जासन रॉय के कवर के तौर पर इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया है.


रॉय के दाहिने हाथ की उंगली में चोट लग रही थी. मैच से पहले उनका फिटनेस टेस्ट होगा.

बल्लेबाज जेम्स विंसे को डेविड मालान के कवर के तौर पर रखा गया है. अपनी इस चोटिल ब्रिगेड के साथ इंग्लैंड के सामने कुलदीप यादव को रोकने की चुनौती होगी.

इस मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि तीसरे और आखिरी वनडे में जीत दर्ज करने के लिये इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को शुरूआती विकेट लेने से रोकना होगा.

यादव ने अभी तक दो मैचों में नौ विकेट लिए हैं. पहले मैच में छह विकेट लेने के बाद उसने दूसरे वनडे में तीन विकेट चटकाए हैं.  उन्होंने कहा, ‘ उसे पहले ओवर में ही विकेट मिल जाते हैं जिससे उसका आत्मविश्वास बढ जाता है. हमें उसे ऐसा करने से रोकना होगा ताकि वह दबाव नहीं बना सके.’

(एजेंसी इनपुट के साथ)