view all

India vs England 2nd Test: क्या ओली पोप भी साबित होंगे 'छोटा पैकेट बड़ा धमाल'

क्या सैम कुरन के प्रदर्शन तो दोहराने का माद्दा है इस युवा इंग्लिश बल्लेबाज में!

FP Staff

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्ट में पहले मुकाबले के दौरान नए इंग्लिश खिलाड़ सैम कुरन का जलवा देखने को मिला तो फिर अब लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में एक और युवा बल्लेबाज ओलिवर पोप अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. पोप का का मानना है कि अगर गुरुवार से लार्ड्स में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में उन्हें खेलने के लिए चुना जाता है तो उनकी कम उम्र कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए.

बीस साल के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में काउंटी चैंपियनशिप में सरे की ओर से 684 रन बनाए हैं और उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान की जगह टीम में शामिल किया गया है.


पोप ने कहा, ‘सभी लोग हमेशा कहते हैं कि अगर आप अच्छे हैं तो आपकी उम्र भी ठीक है. यह कहानियां सुनना अच्छा लगता है कि कम उम्र में या काफी अधिक मैच खेलने से पहले  (इंटरनशनल क्रिकेट) खेलने वाले आप पहले नहीं हैं. अतीत में देखें तो सचिन तेंदुलकर 16 या 17 साल की उम्र में खेले. इस मामले में अगर देखा जाएगा तो वह काफी सफल खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि यह निडरता है.’

उन्होंने कहा, ‘आप खेल के महान खिलाड़ियों से भी सुनते हैं, जैसे कि एलिस्टेयर कुक ने जब डेब्यू किया तो वह 20 साल के थे. इसलिए ऐसा नहीं है कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. उम्मीद करता हूं कि मैं मौके का फायदा उठाउंगा. मैं अपने खेल को लेकर आश्वस्त हूं और अगले कदम के लिए तैयार हूं. मुझे लगता है कि अब तक मेरे लिए सीजन अच्छा रहा है और जिन लोगों से मैंने बात की है, उन्होंने मुझे अगला कदम उठाने के लिए मेरे खेल को लेकर मुझे भरोसा दिलाया है.’

(एजेंसी इनपुट के साथ)