view all

India vs England 2nd Test मौसम का हाल: तीसरे दिन बारिश के कहर की आशंका कम

तीसरे दिन तय वक्त पर शुरू होगा खेल, पूरे दिन के खेल में दो घंटे हल्की बारिश के दखल की आशंका

FP Staff

भारत और इंग्लैंड के बीच  लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे दसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन फैंस के लिए अच्छी खबर है. लगातार दो दिन के खेल में दखल देने के बाद बाद तीसरी दिन बारिश कुछ मेहरबान दिख सकती है,

लॉर्ड्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक सुबह धूप निकली हुई है और तय वक्त पर यानी भारतीय समयानुसार तीसरे दिन का खेल शुरू होने की उम्मीद है.


इससे पहले बारिश के चलते लॉर्ड्स में खेल के पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. दूसरे दिन 35.2 ओवर का खेल हुआ और इसी दौरान भारतीय टीम महज 107 रन पर ऑल आउट हो गई.

लॉर्ड्स से आ  रही जानकरी के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 5:30 से 7:30 बजे तक  हल्की बारिश होने की आशंका है लेकिन उसके बाद मौसम साफ ही रहेगा.

अगर लॉर्ड् में मौसम का यह पूर्वानुमान सही साबित होता है तो फिर दर्शकों को बेहतरीन क्रिकटे का मुजाहिरा देखने को मिल सकता है. दूसरे दिन इंग्लिश गेदंबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी और अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज क्या कमाल दिखाते हैं.