view all

India vs England, 2nd Test : दूसरे टेस्ट में डेब्यू करेंगे युवा बल्लेबाज ओली पोप

पोप बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में शुरुआत करेंगे

Bhasha

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बुधवार को पुष्टि की कि युवा बल्लेबाज ओली पोप भारत के खिलाफ लार्ड्स में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू (पदार्पण) करेंगे. रूट ने बताया कि सरे के ओली पोप बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में शुरुआत करेंगे. उन्हें डेविड मलान की जगह टीम में लिया गया है.

मलान एजबेस्टन में पिछले सप्ताह पहले टेस्ट मैच में 31 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम में शामिल थे. तेज गेंदबाज जेमी पोर्टर को फिर से इंतजार करना पड़ेगा, जबकि मोइन अली या क्रिस वोक्स में कोई एक बेन स्टोक्स की जगह लेंगे.


पोप का का मानना है कि उनकी कम उम्र कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए. बीस साल के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में काउंटी चैंपियनशिप में सरे की ओर से 684 रन बनाए हैं.

इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है : जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टेयर कुक, सैम करेन, केटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स