view all

India vs England 2nd ODI: क्या लॉर्ड्स में ही हो जाएगा सीरीज का फैसला!

पहले वनडे में मेजबान टीम को आठ विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया

Sumit Kumar Dubey

टी20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब वनडे सीरीज में जीत पर टिकी हैं. नॉटिंघम में पहले वनडे में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब लॉर्ड्स में शुक्रवार को जब टीम इंडिया दूसरे वनडे के लिए उतरेगी तो उसकी निगाहें इसी मैदान पर सीरीज का फैसला करने पर टिकी होगीं.

पहले वनडे में मिली जोरदार जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंदी पर हैं. खास तौर से फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंदबाजी और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को इस सीरीज में फ्रंटफुट पर ला खड़ा किया है.


क्यों मुश्किल में है इंग्लैंड की टीम

अपने घर में हाल में ऑस्ट्रेलिया का व्हाइटवॉश करने वाली इंग्लैंड की टीम इतनी बेबस तो हाल के सालों में कभी नजर नहीं आई है. आईसीसी रैंकिग में नंबर वन टीम इंग्लैंड के लिए बुरी खबर यह है कि उसके आक्रामक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इस पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत और इंग्लिश टीम की सबसे बड़ी कमजोरी भारत के चाइनामेन गेंदबाज कुलदीप यादव ही होंगे. पहले वनडे में कुलदीप की फिरकी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज दिस तरह से नतमस्तक दिखे उसने इंग्लिश खेमे में खलबली जरूर मचा दी होगी.

टी20 सीरीज के दौरान तो मेजबान बल्लेबाजों ने मर्लिन मशीन के जरिए चाइनामेन गेंदबाज को खेलने की प्रैक्टिस कर ली थी लेकि इस बार उनका पास प्रैक्टिस करने का भी वक्त नहीं है. दरअसल रविवार के दिन फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल आयोजित होने के चलते यह मैच शनिवार को खेला जाएगा. दोनों टीमें शुक्रवार शाम तक लंदन पहुंचेंगी लिहाजा इस बार मर्लिन मशीन भी इंगलिश बल्लेबाजो के काम नहीं आने वाली है.

टॉप फॉर्म में हैं भारतीय बल्लेबाज

जहां तक भारतीय बल्लेबाजी का सवाल है तो वह इस वक्त टॉप फॉर्म में नजर आ रही है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन इस दौरे पर अपनी बेहतरीन फॉर्म का मुजाहिरा कर चुके हैं जबकि कप्तान कोहली ने भी पिछले वनडे में अर्द्धशतक जड़कर अपनी लय वापस पा ली है. केएल राहुल भी टी20 सीरीज में अपने बल्ले का दम दिखा चुके हैं.

वैसे बल्लेबाजी के मोर्चे पर तो इंग्लैंड की टीम भी कम नहीं है लेकिन दोनों टीमों के बीच का फासला कुलदीप यादव की गेंदबाजी को ही तय करना है. अगर कुलदीप एक बार फिर से अपना जादू दिखाने में कामयाब नहीं रह पाते हैं तो फिर जोस बटलर, ऑयन मॉर्गन, जेसन रॉय और बेन स्टोक्स जैसे गिग्गज बलल्बाजों को रोकने के लिए टीम इंडिया को कड़ी मशक्कत करनी होगी.

जहां तक प्लेइंग इलेवन का सवाल है तो कप्तान कोहली विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ करने में यकीन नहीं रखते हैं और अगर कोई खिलाड़ी अनफिट नहीं हुआ तो पहले वनडे में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे.

टीम इंडिया लगातार 9 बाइलेटरल वनडे सीरीज जीत चुकी है और अगर भारतीय खिलाड़ी गुरुवार का अपना प्रदर्शन दोहराने में कामयाब रहते हैं तो 10वीं बाइलेटर सीरीज भी उनके नाम हो सकती है.