view all

India vs England: गांगुली ने फिर उठाया द्रविड़ को बैटिंग कंसल्टेंट ना बनाने का मसला!

इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी के बाद शास्त्री और उनके सपोर्ट स्टाफ पर गांगुली लगातार कर रहे हैं हमले

FP Staff

इंग्लंड की धरती पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की लगातार नाकामी के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को बैटिंग कंसल्टेंट ना बनाए जाने का मसला उठाया है. एक टीवी चैनल  से बात करते हुए गांगुली का कहना है कि जब क्रिकेट एडवायजरी कमेटी ने रवि शास्त्री को चीफ कोच बनाए जाने के साथ है द्रविड़ को विदेशी दौरों के लिए बैटिंग कंसल्टेंट और जहीर खान को बॉलिंग कंसल्टेंट बनाए जाने की सिफारिश की थी तो उस पर अमल क्यों नहीं किया गया.

गांगुली का कहना है कि उन्होंने सीएसी के बाकी सदस्यों सचिन और लक्ष्मण से मशविरा करके ही राहुल द्रविड़ से इस बारे में बात की थी और राहुल भी इस पर राजी थे लेकिन वह नहीं जानते कि इसके बाद उनकी रवि शास्त्री से क्या बात हुई  और क्यों द्रविड़ भारत के बैटिंग कंसल्टेंट नहीं बन सके.


गांगुली की यह भी कहना है कि इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए के मुखिया विनोद राय ने भी कंन्फ्यूजन के हालात पैदा कर दिए थे, लेकिन अगर शास्त्री को फी पूरी ताकत दे दी गई है तो फिर टीम की बैटिंग में सुधार करना भी उनकी ही जिम्मेदारी है.