view all

India vs Englad: कोहली की कप्तानी पर गावस्कर ने उठाया बड़ा सवाल

गावस्कर के मुताबिक विराट कोहली की कप्तानी बेहद निराश करने वाली है

FP Staff

यूं तो बतौर कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड की धरती पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं लेकिन उनकी कप्तानी अब सवालों के घेरे में आ गई है. विराट कोहली की कप्तानी पर सबसे बड़ा और सीधा सवाल पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उठाया है.

गावस्कर का कहना है कि कोहली ने अपनी कप्तानी से लोगों को निराश किया है और वह उम्मीदों के मुताबिक नतीजे देने में नाकाम रहे हैं.


इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए गावस्कर का कहना था, ‘जब धोनी के बाद कोहली को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था तो भारतीय टीम के फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं. धोनी बेहद शांत की धैर्यवान रहकर कप्तानी करते थे और लोगों को लगा था कि एक ऐसा खिलाड़ी कप्तान बना है जो अपने जुनून से पूरी टीम में ऊर्जा भर देगा और टीम इंडिया को एक नई दिशा मिलेगी. यानी अगर उनसे उम्मीदें ज्यादा थी तो फिर उनकी नाकामी पर सवाल भी ज्यादा ही उठेंगे. हर किसी को पता है कि साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा ही असली परीक्षा है इससे पहले जो सीरीज खेली गईं है वे तो प्रैक्टिस मैच की तरह हैं.’

हालांकि उनका यह भी मानना है कि कोहली अकेले ही हर बार नही जिता सकते हैं उसके लिए बाकी बल्लेबाजों को भी स्कोर खड़ा करने की जरूरत है.