view all

फर्स्‍ट क्‍लास में डेब्‍यू किए बिना ही इस ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने किंग कोहली को बनाया अपना शिकार

इस गेंदबाज ने कोहली सहित चार गेंदबाजों को पवेलियन भेजा. उमेश यादव को डायमंड डक भी किया

FP Staff

अगले माह ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्‍ट सीरीज से पहले भारतीय टीम क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के साथ चार दिवसीय अभ्‍यास मैच खेल रही है. इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के 19 साल के अनकैप्‍ड गेंदबाज ने अपनी ही गेंद पर भारतीय कप्‍तान विराट कोहली कैच लपकने के साथ ही सुनहरे मौके को भी पकड़ लिया. किंग कोहली का विकेट लेते ही जहां पहले सबकी नजर कोहली पर थी, वहीं बाद में वह छा गए.

अभ्‍यास मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुलने के कारण दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम ने की. जहां पांच बल्‍लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि सबकी नजर विराट कोहली पर थी. काहली ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के सिर पर से सीरीज हार को टालकर बराबरी करवाई थी. दुर्भाग्‍य ने अभ्‍यास मैच में 64 रन पर एरॉन हार्डी की गेंद पर उन्‍हें ही कैच दे बैठे. दिलचस्‍प बात यह है कि हार्डली ने अभी तक फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू नहीं किया है और यहां पर वह सबसे बड़ी मछली को फंसाने में सफल रहे. न सिर्फ कोहली उनके जाल में फंस गए बल्कि रोहित शर्मा, आर अश्विन और मोहम्‍मद शमी भी उनके शिकार बने. इस ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने अश्विन और शमी को डक किया, जबकि उमेश यादव को डायमंड डक किया.