view all

चौथे वनडे में हार के बावजूद कप्तान कोहली के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

बतौर कप्तान कोहली ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए एबी डी विलियर्स और धोनी जैसे कप्तानों को छोड़ा पीछे

FP Staff

बेंगलुरू में टीम इंडिया कंगारुओं से 21 रन से मात का बैठी. इस हार के साथ ही टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में लगातार 10 जीत दिलाने का विराट कोहली का सपना भी टूट गया. विराट कोहली खुद भी महज 21 रन का ही योगदान कर सके. लेकिन इसके बावजूद इस 21 रन की पारी ने विराट के नाम एक रिकॉर्ड और दर्ज करा दिया है. कोहली अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज दो हजार रन पूरे करने वाले क्रिकेटर बन गए. विराट ने बतौर कप्तान 39 वनडे मुकाबले खेले हैं और अब उनके नाम 2008 रन हैं. अब तक कोई कप्तान इतनी जल्दी दो हजार रन पूरे नहीं कर पाया है. कोहली ने धोनी, क्लार्क और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. बेंगलुरु वनडे में विराट कोहली 21 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई पेसर नैथन कूल्टर नाइल का शिकार बने. लकिन वह इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने में कामयाब रहे.

इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम था. उन्होंने ये रिकॉर्ड 41 वनडे पारियां खेलकर बनाया था.  डिविलियर्स ने 2014 में यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का, जिन्होंने 47 वनडे पारियां खेलते हुए ये आकड़ा छुआ था.


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को भी ये आकड़ा छूने में काफी समय लगा. उन्होंने 2 हजार रन 48 वनडे मैच खेलते हुए बनाए. धोनी ने ये आकड़ा 2009 में छुआ था. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा वनडे भले ही हार गई हो लेकिन उसने सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत को नंबर वन पर लंबे समय तक टिकने रहने के लिए सीरीज का पांचवां मुकाबला जरूर जीतना होगा.