view all

IND vs AUS, Women's World T20 2018 at Guyana: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

शनिवार को मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा

FP Staff

शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने सबसे कठिन मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी हालांकि दोनों टीमों के लिए मुकाबला औपचारिकता का ही है

खिताब के प्रबल दावेदार भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक एक मैच बाकी रहते ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. अब शनिवार के मैच की कोई अहमियत नहीं रह गई है लेकिन भारत को बखूबी पता है कि अपने से बेहतर टीम को हराने से सेमीफाइनल में उसका मनोबल बढेगा. दोनों टीमों ने अभी तक तीनों मैच जीते हैं और अगले राउंड राबिन मैच में एक और जीत से हौसला काफी बढ़ेगा.


मैच की जगह

मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.

मैच का समय

शनिवार को मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

स्टार स्पोर्टस नेटवर्क (सभी मैच) पर और डीडी नेशनल पर (सिर्फ भारत के मैच)

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार प्रीमियम पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे