view all

IND vs AUS (Women) 2nd ODI: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्‍टार पर

वडाेदरा में गुरुवार को भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की महिला टीम आमने सामने होगी

FP Staff

तीन मैचों की वनडे सीरीज में आॅस्ट्रेलिया से 0-1 से पिछड़ चुकी भारतीय महिला टीम की नजर अब गुरुवार को वडोदरा में खेले जाने वाले दूसरे मैच पर टिकी हैं, जिसे जीतकर वह सीरीज में वापसी कर लेगी. सीरीज में पहले मैच में आॅस्ट्रेलिया ने मेजबान को 8 विकेट के बड़े अंतर से हरा था.

आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया की बल्लेबाजी फीकी रही थी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने आॅस्ट्रेलिया के सामने 201 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा, जिसे उन्होंने 107 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.


भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में पूनम राउत 37, मध्य क्रम में सुषमा वर्मा 41 और निचले क्रम के बल्लेबाजों में पूजा वस्त्राकर 51 के अलावा कोई भी आॅस्ट्रेलियाई अटैक का सामना नहीं कर पाया. जोनासेन और वेलिंगटन ने क्रमश 4 और 3 विकेट लिए. वहीं मेहमान की ओर से सलामी बल्लेबाज बोल्टन ने नाबाद शतक जड़ा.

मैच की जगह

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया  के बीच दूसरा वनडे वडोदरा के रिलायंस स्‍टेडियम में  खेला जाएगा

मैच का समय

भारतीय समयानुसार मैच सुबह 9  बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्टस1 /HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे