view all

कोहली ने रवि शास्त्री को बताया दुनिया का सबसे अच्छे कोच

विराट कोहली ने रवि शास्त्री को दुनिया के सबसे बेहतरीन कोच में से एक बताया

FP Staff

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले टीम की तैयरियों को लेकर बात की.भारतीय टीम शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. दौरे पर तीन टी20, चार टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए कोहली ने कहा कि टीम पूरी तरह से दौरे के लिए तैयार है और जीत के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस ने हेड कोच रवि शास्त्री की भी जमकर तारीफ की. विराट कोहली ने रवि शास्त्री को दुनिया के सबसे बेहतरीन कोच में से एक बताया.


विराट कोहली ने कहा, 'रवि शास्त्री मैन मैनेजमेंट में माहिर हैं. उनकी वजह से खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं.' विराट कोहली ने अपनी अच्छी बल्लेबाजी का श्रेय भी कोच रवि शास्त्री को ही दिया. विराट कोहली ने कहा, 'मैंने रवि शास्त्री की सलाह पर अपने खेल में कई बदलाव किए, जिसका मुझे फायदा हुआ.'

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन का दावा भी किया. उन्होंने कहा, 'मेरे पास जीत के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. हमारी टीम की फिटनेस गजब है और हम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. विराट की तरह हेड कोच रवि शास्त्री ने भी ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई. रवि शास्त्री ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में टीम के पास एकजुट होकर प्रदर्शन करने का मौका है. हम इस दौरे और वर्ल्ड कप 2019 के लिए भी तैयार हैं.'

मैच में स्लेजिंग को लेकर कोहली ने कहा कि वह अब कप्तान है और उनके लिेए इन सब चीजों से ज्यादा जरूरी टीम है. हालांकि कोहली ने साफ किया कि टीम कभी इन सब चीजों की शुरुआत नहीं करती हैं हालांकि अगर जरूरत शुरुआत होने पर जवाब जरूर दिया जाएगा