view all

Ind vs Aus: बिना शतक जड़े ही कोहली ने तोड़ दिया द्रविड़ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

द्रविड़ ने साल 2002 में विदेशी धरती पर 1137 बनाए थे वहीं कोहली ने इस साल 1138 रन बना लिए हैं और विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं

FP Staff

कप्तान विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. कोहली भले ही अपने शतक से चूक गए हों लेकिन इसके बावजूद एक बार फिर उन्होंने रिकॉर्ड की लाइन लगा दी है.

कोहली ने अपनी 82 रनों की पारी से  राहुल द्रविड़ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. द्रविड़ ने साल 2002 में विदेशी धरती पर 1137 बनाए थे वहीं कोहली ने इस साल 1138 रन बना लिए हैं. इसके अलावा भी उन्‍होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.साल 2018 में उन्‍होंने अब तक 13 मैचों की 23 पारियों में 1322 रन बनाए हैं, जिसमें से 1138 विदेशी पिचों पर बने हैं, जो कि भारतीय रिकॉर्ड है.


विराट कोहली पहले विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में लगातार तीन बार 50 प्‍लस का स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है. 2014 में पहली पारी में 169 और दूसरी पारी में 54 रन बनाने वाले विराट ने अब 82 रन की पारी खेली है. इस पारी के दम पर विराट कोहली ने श्रीलंका, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में 1000 से ज्‍यादा रन बनाने का श्रेय हासिल कर लिया है. उन्‍होंने श्रीलंका, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 1004,1570 और 1581 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें-Ind vs Aus: टिम पेन रोहित से लगाई शर्त, कहा अगर छक्का लगा तो मुंबई इंडियंस की ओर से खेलूंगा

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 3251 रन बना लिए हैं और वह सचिन (6707) के बाद दूसरे नंबर पहुंच गए हैं. विराट ने वीवीएस लक्ष्‍मण (3173) को पछाड़ा है. जबकि राहुल द्रविड़ (3071)और महेंद्र सिंह धोनी (2589) अन्‍य सफल बल्‍लेबाज़ हैं.