view all

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे रविवार को, दोपहर 1.30 बजे से

FP Staff

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा. पहले दो वनडे मैच जीतकर भारत ने 2-0 से लीड बना ली है.

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की हैट्रिक और कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत  भारत ने ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 50 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली थी.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 252 रन बनाए. कप्तान कोहली केवल आठ रन से शतक से चूक गए थे. उन्होंने 107 गेंदों पर 92 रन बनाए थे जिसमें आठ चौके शामिल हैं.

भारतीय कप्तान ने सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की. आस्ट्रेलिया ने अच्छी वापसी की और भारत की पूरी टीम को 50 ओवर में 252 रन पर आउट कर दिया. भारत ने अंतिम दस ओवरों में केवल 45 रन बनाए.

आस्ट्रेलिया के लिये नाथन कूल्टर-नाइल ने 51 रन देकर तीन विकेट और केन रिचर्डसन ने 55 रन देकर तीन विकेट लिये.

लाइव टेलीकास्ट

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस1/hd पर दोपहर 1.30 बजे से होगा. मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

लाइव स्ट्रीमिंग

सभा मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.