view all

India vs Australia, Sydney Test : भारत के गेंदबाजी कोच ने किया खुलासा, आखिर दो स्पिनरों के साथ क्यों खेला भारत

इससे पहले हमने सिडनी में अभ्यास मैच और टी-20 मैच भी खेला था. इसलिए हम हालात को जानते थे और साथ ही हमने महसूस किया कि सिडनी में दो स्पिनरों के साथ खेलने की जरूरत है

Bhasha

भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने रविवार को कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की. भरत अरुण ने कहा कि इंग्लैंड दौरे की तुलना में यह चाइनामैन गेंदबाज कहीं बेहतर हुआ है. ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में कुलदीप ने 99 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे पूरी टीम पहली पारी में 300 रन ही बना सकी. फॉलोऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए छह रन बना लिए हैं.

अरुण ने चौथे टेस्ट के वर्षा से प्रभावित चौथे दिन के खेल के बाद कहा, ‘कुलदीप में काफी कौशल है और उसने यह साबित भी किया है. वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह काफी सफल रहा और संभवत: वनडे प्रारूप में वह नंबर एक गेंदबाज है. वह बेजोड़ है क्योंकि दुनिया भर में इस समय बेहद कम चाइनामैन गेंदबाज मौजूद हैं. साथ ही वह गुगली का भी प्रभावी इस्तेमाल करता है.’


ये भी पढ़ें- India vs Australia, Sydney Test : हैंड्सकॉम्ब ने कहा, आत्मसम्मान के लिए ड्रॉ कराने की कोशिश करेंगे

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा जो चीज उसे और अधिक विशेष बनाती है वह है क्रीज का इस्तेमाल. वह ओवर और राउंड द विकेट गेंदबाजी कर सकता है. वह विकेट के करीब और क्रीज से दूर से भी गेंदबाजी कर सकता है. इससे उसे काफी विविधता मिलती है.’ अरुण ने कहा कि मौजूदा टेस्ट में कुलदीप का अच्छा प्रदर्शन इससे बेहतर समय में नहीं हो सकता था. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में जब वह खेला तो उसके लिए मैच काफी अच्छा नहीं रहा, लेकिन यह टेस्ट मैच उसे काफी आत्मविश्वास देगा. साथ ही उसकी उम्र और यह देखते हुए कि वह स्पिनर है, मुझे लगता है कि उसके अंदर काफी क्रिकेट बचा है.’

दो स्पिनरों के साथ खेलने के फैसले पर अरुण ने कहा, ‘इससे पहले हमने सिडनी में अभ्यास मैच और टी-20 मैच भी खेला था. इसलिए हम हालात को जानते थे और साथ ही हमने महसूस किया कि सिडनी में दो स्पिनरों के साथ खेलने की जरूरत है.’

ये भी पढ़ें- Ind vs Aus: 30 सालों में पहली बार अपनी ही जमीन पर फॉलोऑन खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

भारत ने मेलबर्न में फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया था, लेकिन यहां ऐसा किया जिसके संदर्भ में अरुण ने कहा, ‘शनिवार को जब ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे और मौसम की भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए, हमने फैसला किया कि अगर हम उन्हें जल्दी आउट करते हैं तो निश्चित तौर पर फॉलोऑन देंगे. बल्लेबाजों के नजरिए से निश्चित तौर पर यह खेलने के लिए संभवत: सर्वश्रेष्ठ विकेटों में से एक है. इसलिए हमें पता था कि मैच जीतने के लिए हमें कितने ओवरों की जरूरत होगी. मौसम पहले तीन दिन की तुलना में राहत भरा है और साथ ही हमारे पास 3-1 से जीतने का बेहतरीन मौका है.’

ये भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test at Sydney: ऐतिहासिक जीत की दहलीज पर टीम इंडिया