view all

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी के लिए 'बेबीसिटिंग' करेंगे सहवाग!

यह प्रोमो जवाब टिम पेन के लिए था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत को स्लेज करने के लिए उन्हें बेबीसिटिंग करने के लिए कहा था

FP Staff

न्यूजीलैंड से भारतीय टीम देश वापस आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने वाली है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप से पहले यह बड़ी सीरीज है. स्टार स्पोर्ट्स ने इस सीरीज के लिए प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में वीरेंद्र सहवाग बेबीसिंटिंग करते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में वीरेंद्र सहवाग एक हॉल के अंदर नजर आते हैं और उसका दरवाजा खोलते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की जर्सी में कुछ नन्हें बच्चे दाखिल होते हैं. इनको देखकर सहवाग कहते हैं, 'अले ले ले... देखो कौन आया है इधर? ऑस्ट्रेलिया की पलटन आ गई है.'


पूर्व क्रिकेटर एक बच्चे को अपनी गोद में बैठाकर यह कहते हुए नजर आते हैं, 'जब हम ऑस्ट्रेलिया गए तो उन्होंने कहा था बेबीसिटिंग करोगे? हमने कहा कि सबके सब आ जाओ, जरूर करेंगे.' इतने में एक बच्चा सहवाग के पैंट को गीला कर देता है, तो वह कहते हैं, 'बस, वो (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) हमारे इरादों पर पानी न फेर दें.'

यह जवाब टिम पेन के लिए था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत को स्लेज करने के लिए उन्हें बेबीसिंटिंग करने के लिए कहा था. इस एड में वीरेंद्र सहवाग अपने ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. सहवाग मजाकिया अंदाज में ऑस्ट्रेलिया पर तंज कसते नजर आए. हालांकि यह तरीका पारंपरिक तौर पर ऑस्ट्रेलिया का है.

ऑस्ट्रेलिया पिछले कुछ समय से अच्छे दौर से नहीं गुजर रही. हालांकि यह टीम हमेशा से ऐसी नहीं थी. ऑस्ट्रेलिया उस टीम में शामिल है जो अपनी स्लेजिंग से खिलाड़ियों को परेशान कर देते हैं. टीम के साथ-साथ वहां का मीडिया भी यही काम करता है. अपने तीखे लेखों से और हेडलाइन से वह हमेसा ही मेहमान टीम को माइंड गेम से मात देने की कोशिश करती है. यह प्रोमो शायद एक तरीका का हैं भारत का ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के अंदाज में जवब देने का.