view all

Aus va Ind: वनडे करियर में पहली बार 'गोल्डन डक' हुआ टीम इंडिया का गब्बर

धवन का यह पहला गोल्डन डक था लेकिन वह वनडे क्रिकेट में पहले भी तीन बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की. हालांकि धवन की शुरुआत उनके गब्बर स्टाइल जैसी नहीं रही. धवन क्रीज पर उतरते ही पहली ही गेंद पर जेसन बेहरनडॉर्फ का शिकार बन गए एलबीडब्ल्यू हो गए. धवन ने इसके साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. धवन पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) पर आउट हुए हैं. बेहरनडॉर्फ का यह पहला वनडे विकेट था.


कॉमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने कहा, 'धवन को पिछले महीनों के दौरान ऑस्ट्रेलिया में आराम करने की बजाय भारत में वापस जाकर दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए थी क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया में सीधे रेस्ट के बाद आकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते.'

बेहरेनडॉर्फ की गेंद का धवन के पास कोई जवाब नहीं था. गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आई और उनके पैड पर टकराई. पैड पर लगते ही बेहरेनडॉर्फ ने जोरदार अपील की और अंपायर ने भी धवन को आउट करार दे दिया.

धवन का यह पहला गोल्डन डक था लेकिन वह वनडे क्रिकेट में पहले भी तीन बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन आखिरी बार साल 2010 में शून्य पर आउट हुए थे. इसके अलावा धवन एक बार श्रीलंका और एक बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं