view all

इशांत शर्मा के एक ओवर में डाली छह नो बॉल, अंपायर को पता नहीं चला

इशांत शर्मा के लगातार नो बॉल फेंकने का मामला रिकी पॉन्टिंग ने उठाया दरअसल एडिलेड टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पॉन्टिंग कमेंट्री कर रहे थे

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पर्थ में दूसरा टेस्ट खेल रही है. भारतीय टीम इस बार चार गेंदबाजों के साथ उतरी है. भारत की ओर से इशांत शर्मा टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को ऐसा नहीं लगता.

ऑस्ट्रेलिया के अखबार डेली टेलीग्राफ ने इशांत शर्मा पर बेहद ही सनसनीखेज दावा किया है. अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एडिलेड टेस्ट में इशांत शर्मा ने एक ही ओवर में 6 नो बॉल फेंकी, लेकिन अंपायर उसे पकड़ नहीं सके और वो सोते रहे. ऑस्ट्रेलियाई अखबार के मुताबिक एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ईशांत शर्मा ने कुल 16 बार नो बॉल फेंकी लेकिन अंपायरों ने 5 ही गेंदों को नो बॉल करार दिया. इसमें से दो बार तो इशांत शर्मा ने विकेट भी लिया, लेकिन डीआरएस में नो बॉल पकड़े जाने से वो विकेट नहीं ले सके.


इशांत शर्मा के लगातार नो बॉल फेंकने का मामला रिकी पॉन्टिंग ने उठाया दरअसल एडिलेड टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पॉन्टिंग कमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक ही ओवर में चार बार इशांत शर्मा को नो बॉल फेंकते हुए पाया, लेकिन अंपायर ने उसे नो बॉल करार नहीं दिया. पॉन्टिंग के बार-बार इस मामले पर बोलने के बाद फॉक्स स्पोर्ट्स ने इशांत शर्मा के सभी ओवर्स की जांच की, जिसमें उन्होंने पाया कि इशांत शर्मा ने एक ही ओवर में 6 बार ओवर स्टेप, यानी नो बॉल की थी. हैरानी की बात ये है कि अंपायर ने एक भी गेंद को नो बॉल नहीं दिया