view all

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे गुरुवार को, दोपहर 1.30 बजे से

FP Staff

5 मैचों की वनडे सीरीज में भले ही टीम इंडिया ने चेन्नई में खेला गया पहला मुकाबला जीत लिया लेकिन इस मुकाबले में उसने कई ऐसी गलतियां की जिन्हें अगर वो कोलकाता में भी दोहराएगी तो उसे हार मिलेगी.

चेन्नई वनडे मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग और बल्लेबाजों का शॉट सेलेक्शन बेहद ही खराब रहा. यही वजह है कि टीम इंडिया ने बल्लेबाजी के दौरान पहले 5 विकेट जल्दी गंवाए और फील्डिंग में भी टीम इंडिया ने एक-दो नहीं बल्कि तीन कैच टपकाए. कोलकाता वनडे में बारिश का साया बना हुआ है.


अगर कोलकाता की पिच की बात करें तो सौरव गांगुली के अनुसार ईडन गार्डन्स की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी.

वहीं ऑस्ट्रेलिया भी इस मैच में वापसी करना चाहेगी. उसके तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.

लाइव टेलीकास्ट

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस1/hd पर दोपहर 1.30 बजे से होगा. मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम मे खेला जाएगा.

लाइव स्ट्रीमिंग

सभा मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.