view all

कुलदीप यादव की हैट्रिक और कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने दिलाई भारत को सीरीज में बढ़त

अजिंक्य रहाणे ने भी जड़ा अर्धशतक, भुवनेश्वर कुमार ने हासिल किए तीन विकेट, पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे भारत

FP Staff

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की हैट्रिक और कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत  भारत ने ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 50 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 252 रन बनाए. कप्तान कोहली केवल आठ रन से शतक से चूक गये. उन्होंने 107 गेंदों पर 92 रन बनाये जिसमें आठ चौके शामिल हैं.


भारतीय कप्तान ने सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (55) के साथ दूसरे विकेट के लिये 102 रन की साझेदारी की. आस्ट्रेलिया ने अच्छी वापसी की और भारत की पूरी टीम को 50 ओवर में 252 रन पर आउट कर दिया. भारत ने अंतिम दस ओवरों में केवल 45 रन बनाये.

आस्ट्रेलिया के लिये नाथन कूल्टर-नाइल ने 51 रन देकर तीन विकेट और केन रिचर्डसन ने 55 रन देकर तीन विकेट लिये.

इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तब भुवनेश्वर कुमार ने भी भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने 6.1 ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिये जिसमें दोनों सलामी बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट और डेविड वार्नर के महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल हैं.

भवनेश्वर को  ट्रेविस हेड (39) का विकेट भी मिल जाता लेकिन स्लिप में रोहित शर्मा ने हाथ में आया कैच छोड़ दिया. उनके अलावा आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 56 रन देकर दो विकेट लिये.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिर से कलाई के दोनों स्पिनरों कुलदीप और युजवेंद्र चहल के सामने संघर्ष करते हुए नजर आये. कप्तान स्टीव स्मिथ (59) और आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 62) ने अपनी तरफ से कुछ प्रयास किये लेकिन वह नाकाफी थे. आस्ट्रेलियाई टीम 43.1 ओवर में 202 रन पर आउट हो गयी.

विराट कोहली को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.