view all

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे,HIGHLIGHTS : टीम इंडिया ने 50 रन से जीता मुकाबला, कुलदीप यादव की हैट्रिक

भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप को मिले 3-3 विकेट, चहल और पांड्या ने लिए 2-2 विकेट , सीरीज में 2-0 से आगे हुआ भारत

FP Staff

India vs Australia (ODI)

India 252/10 (50.0)R/R: 5.04
Australia 202/10 (43.1)R/R: 4.67
21:34 (IST)

तीसरे अंपायर का फैसला भारत के हक में. रिचर्डसन आउट हुए और भारत ने दूसरा वनडे 50 रन से जीता. इसी के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे.

21:33 (IST)

और आउट. पैड पर गेंद लगी अंपायर ने आउट दिया, ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया.

21:31 (IST)

स्टोइनिस के इस छक्के के साथ ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे. जीत के लिए 44 गेंदों पर 52 रन की दरकार लेकिन बस एक ही विकेट हाथ में. 

21:24 (IST)

इस छक्के के  साथ मार्क्स स्टोइनिस का अर्धशतक, एक अच्छी पारी स्टोइनिस की. अकेले संघर्ष करते दिख रहे हैं.

21:17 (IST)

एक और विकेट गिरा. पाड्या की गेंदपर कूल्टर-नाइल ने उन्ही को कैच थमाया और 8 रन बनाकर आउट हुए. भारत अब जीत के लिए बस एक विकेट की दरकार.

21:08 (IST)

अपनी टीम की हार को टालने की कोशिश में लगे हैं स्टोइनिस. 37 रन बना कर खे्ल रहे हैं. अब 72 गेंदों में जीत के लिए 79 रनों की दरकार है लेकिन बस दो विकेट ही हाथ में हैं.

21:03 (IST)

टीम इंडिया आज अगर जीतती है तो कोहली की कप्तानी में यह उसकी लगातार 10 वीं जीत होगी. और वह सबसे ज्यादा लगातार जीत हासिल करने वाले कप्तान बन जाएंगे. इससे पहले  यह रिकॉर्ड धोनी के नाम है जिनकी कप्तानी में भारत ने 9 जीत हासिल की थीं.

20:59 (IST)

कुलदीप यादव की हैट्रिक पर उन्हें बधाइंया मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है.

20:59 (IST)

20:52 (IST)

दूसरे छोर से चहल गेंदबाजी कर रहे हैं. कमाल की गैंदबाजी हुई है आज भारत की तरफ से . स्टोइनिस और कूल्टर-नाइल क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को की हार को तो अब कोई चमत्कार ही मचा सकता है.

20:48 (IST)

अब तो ऑस्ट्रेलिया की हार ज्यादा दूर नहीं दिख रही है.

20:45 (IST)

कुलदीप यादव की गेंद पर पट कमिंस का कैच धोनी ने पकड़ा. बेहतरीन गेंदबाजी . भारत का आठवीं कामयाबी

20:45 (IST)

और ये कुलदीप यादव की हैट्रिक

20:44 (IST)

कुलदीप की अगली गेंद एशटन एगार के पैड से टकराई अपील हुई और अंपायर ने आउट दिया. भारत को सातवीं कामयाबी. हैट्रिक ले सकते हैं कुलदीप यादव.

20:42 (IST)

एक और विकेट

20:42 (IST)

कुलदीप यादव  की गेंद को  मैथ्यू वेड थोड़ा जल्दी खेल गए . बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद स्टंप से जा टकराई. 2 रन बनाकर मैथ्यू वेड हुए आउट. टीम इंडिया को छठी कामयाबी.

20:40 (IST)

और और विकेट

20:31 (IST)

काफी देर अकेले संघर्ष, कर रहे थे कप्तान स्मिथ . दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल पा रहा था. और आखिरकार वह अपना धीरज खो बैठे. केदार जाधव की जगह फील्डिंग कर रहे रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन कैच पकड़ा.

20:28 (IST)

अब नए बल्लेबाज आए हैं विकेटकीपर मैथ्यू वेड. यहां से अब इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की वापसी मुश्किल लग रही है.

20:25 (IST)

एक खराब शॉट कप्तान स्मिथ का. पांड्या की गेंद पर एक्स्ट्रा खिलाड़ी जडेजा ने लपका कैच. 59 बनाकर स्मिथ लौटे पैवेलियन. भारत को पांचवीं कामयाबी.

20:23 (IST)

और आउट

20:18 (IST)

मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की रनगति में कई बदलाव नहीं आया है. पिछले पांच ओवर में 26 रन बनाए है  कंगारू बल्लेबाजों ने.

20:08 (IST)

कप्तान स्टीव स्मिथ का अर्धशतक पूरा . अपने वनडे करियर के 100 वें मैच में  18वां अर्ध शतक. बेहतरीन बल्लेबाजी लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिल पा रहा है स्मिथ को.

20:02 (IST)

नए बल्लेबाज आए हैं मार्क्स स्टोइनिस, अब मुश्किल में दिख रही है ऑस्ट्रेलिया की पारी.

19:56 (IST)

नए बल्लेबाज आए हैं मार्क्स स्टोइनिस, अब मुश्किल में दिख रही है ऑस्ट्रेलिया की पारी.

19:55 (IST)

चहल की गेंद पर चकमा खा गए मैक्सवेल. धोनी ने फुर्ती से स्टंप गिरा दिए. मैक्सवेल 14 रन बनाकर आउट. भारत को चौथी कामयाबी.

19:54 (IST)

और आउट

19:53 (IST)

यजुवेंद्र चहल का स्पेल जारी है. मैक्सवेल के खिलाफ स्टंपिंग की अपील लेकिन कोई नुकसान नहीं.

19:48 (IST)

पिछले ओवर में कुलदीप यादव के दो छक्के खाने के बाद अब कप्तान कोहली उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह को लेकर आए हैं. सही सोच है कप्तना की.

19:42 (IST)

मिडविकेट के ऊपर से मैक्सवेल का कुलदीप यादव को दोरदार छक्का..और एक गेंद बाद एक और छक्का . कुलदीप के ओवर में दो छक्के.

टीम इंडिया गुरुवार को जब कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वन-डे खेलने उतरेगी, तो उसका इरादा पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने का होगा.

कोलकाता में बारिश का साया बना हुआ है, जिसकी वजह से मेजबान टीम एक दिन अभ्यास नहीं कर सकी है  हालांकि, पिच क्यूरेटर ने उम्मीद जताई है कि अगर बारिश रुकी तो मैच में बड़ा स्कोर देखने के लिए मिल सकता है.


टीम इंडिया ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से जीता था. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही पहले वनडे में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था. मगर दूसरे वनडे में दोनों टीमें अपनी लय हासिल करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगी.

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने पत्नी की तबियत ठीक नहीं होने की वजह से पहले तीन वन-डे से अपना नाम वापस लिया है. उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया, जो कि पहले मैच में फ्लॉप रहे. अब टीम इंडिया के सामने रोहित शर्मा के साथ ओपनर को लेकर समस्या खड़ी हो गई है कि दूसरे वनडे में रहाणे को दोबारा मौका दे या फिर युवा केएल राहुल को आजमाया जाए.

वैसे रहाणे को मौका मिलना तय है, लेकिन ईडन गार्डन्स पर उनका बल्ला खामोश रहा तो तीसरे वनडे में उनकी जगह को खतरा पड़ना लगभग तय होगा. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के शीर्ष क्रम को अच्छी शुरुआत देने की जरुरत है क्योंकि वो पूरी तरह एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या पर निर्भर नहीं रह सकती.

चेन्नई में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टीम इंडिया के 87 रन पर शीर्ष पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. मेजबान टीम का गेंदबाजी क्रम पहले वन-डे में बेहद मजबूत नजर आया और दूसरे वनडे में इसमें किसी प्रकार के फेरबदल की उम्मीद नहीं है.