view all

Ind vs Aus, 1st t20: ब्रिसबेन में टी20 के 'रन-वीर' बन जाएंगे रोहित शर्मा!

रोहित ब्रिसबेन में 17 रन बनाने के साथ नंबर 1 बन जाएंगे

FP Staff

भारत बुधवार से टी20 सीरीज के साथ अपने दौरे की शुरुआत करने जा रहा है. पहला मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जाना है. यह मुकाबला टीम के साथ-साथ रोहित शर्मा के लिए बेहद अहम होगा जो टी20 में इतिहास रचने के बेहद करीब है.

रोहित शर्मा के नाम इस वक्‍त 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2207 रन हैं और वह रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. मार्टिन गप्टिल ने 75 मैचों में 2271 रन बनाए हैं, जो कि रिकॉर्ड है. अगर ब्रिसबेन में रोहित 65 रन बना लेते हैं तो वह टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ बन जाएंगे. मार्टिन गप्टिल और क्रिस गेल के नाम इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 103-103 छक्‍के दर्ज हैं, जो कि वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है. अगर रोहित ने 8 छक्‍के ठोक दिए तो ये रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाएगा. रोहित के नाम इस वक्‍त 96 छक्‍के हैं.


टीम इंडिया के उपकप्‍तान रोहित शर्मा के नाम इस वक्‍त टी20 क्रिकेट में 200 चौके हैं. ब्रिसबेन में एक चौका लगाते ही वह गप्टिल (200) को पछाड़ देंगे. उनसे आगे दिलशान (223), मोहम्‍मद शहजाद (218, अफगानिस्‍तान) और विराट कोहली (214) हैं. रोहित शर्मा 2018 में 16 मैच में 40.00 के औसत से 560 रन बना चुके हैं. वे मौजूदा कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के फखर जमान (17 मैच, 576 रन) पहले, शिखर धवन (15 मैच, 572 रन) दूसरे और बाबर आज़म (12 मैच, 563 रन) तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ब्रिसबेन में 17 रन बनाने के साथ नंबर 1 बन जाएंगे.