view all

Ind vs Aus: अपने रिकॉर्ड तोड़ शतक के साथ रोहित ने की गांगुली की बराबरी

इस दौरान धोनी और रोहित ने चौथे विकेट के लिए 137 रन जोड़े और टीम इंडिया को मुश्किल हालत से उबारने में अहम भूमिका निभाई

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारत के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने टिक नहीं पाए खासकर भारत का टॉप ऑर्डर. भारत भले ही हार ना टाल सका हो लेकिन भारत के रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली और धोनी के साथ महत्तपूर्ण साझेदारी की.

सिडनी वनडे में रोहित शर्मा ने एक बार फिर से अपने बल्ले का जादू दिखाया और शानदार 22वां वनडे शतक जमा दिया. इस तरह से वह भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में गांगुली के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा बतौर ओपनर यह उनका 20वां शतक है. उन्होंने इस मामले में गांगुली 19 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है और बतौर ओपनर भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.सिर्फ सचिन ही उनसे इस मामले में आगे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक जमाए थे.


इस दौरान धोनी और रोहित ने चौथे विकेट के लिए 137 रन जोड़े और टीम इंडिया को मुश्किल हालत से उबारने में अहम भूमिका निभाई. 289 के चेज के दौरान टीम इंडिया ने 4 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में यह साझेदारी शानदार रही. 10 रन से कम स्कोर में 3 विकेट गिरने के बाद यह चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. सबसे बड़ी 150 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एलन बॉर्डर और किम ह्यूज की जोड़ी के नाम है. उन्होंने यह रिकॉर्ड साल 1984 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.