view all

टीम की बैटिंग और फील्डिंग से नाराज कप्तान कोहली

'ऐसी बल्लेबाजी और फील्डिंग के साथ आप जीत के हकदार नहीं हो सकते'

IANS

ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम की बल्लेबाजी और फील्डिंग से नाखुश हैं. उन्होंने टीम की हार के बारे में बात करते हुए कहा कि टीम की बल्लेबाजी दोनों पारियों में खराब रही. भारत की तरफ से कोई अच्छी साझेदारी नहीं हो सकी. टीम इंडिया को 19 टेस्ट मैचों तक अजेय रहने के बाद हार मिली है.

पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे दिन ही करारी शिकस्त दी. इस मैच में भारत ने पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 रनों का स्कोर बनाया था. इसके अलावा टीम के खिलाड़ियों ने कई कैच भी छोड़े थे. जिसमें विपक्षी टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ के कैच भी शामिल थे. स्मिथ के 109 रनों की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 441 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था.


मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा, ‘चाहे स्पिन की मददगार पिच हो या तेज गेंदबाजी की, बल्लेबाज के लिए जरूरी है कि वो उस पिच पर कैसे तालमेल बिठाता है. आप किस तरह के शॉट का चुनाव करते हो, यह भी मायने रखता है.’

उन्होंने कहा, ‘इस मैच में हमारे बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाए. हमारे बल्लेबाज इस मैच में साझेदारी भी नहीं कर पाए जो हमारे लिए इस मैच में सबसे खराब चीज रही. हमने पिछले कुछ महीनों में इस पर काफी काम किया है और पिछले मैचों में हमने अच्छी साझेदारियां भी की हैं.’

कोहली ने कहा, ‘मैं इस मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोचूंगा, क्योंकि 18-19 टेस्ट मैचों बाद आप एक मैच में खराब खेलते हो तो आपको यह मानना पड़ेगा कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा है. लोग ऐसा सोच रहे हों कि हम हार ही नहीं सकते तो ऐसा हो नहीं सकता. हमारे दिमाग में ऐसा नहीं था. हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो कोई भी टीम हमें हरा देगी.’

कोहली ने साथ ही कहा कि कैच छोड़ना भी उनकी टीम की हार का सबसे बड़ा कारण रहा. उन्होंने कहा, ‘हम 20 विकेट लेना चाहते थे लेकिन हम सही समय पर ऐसा नहीं कर पाए. हम जल्दी विकेट लेने में सफल नहीं रहे. हमने एक बल्लेबाज के पांच कैच छोड़े. आप इस हालत में जीत के हकदार नहीं होते हो.'

कोहली ने कहा कि टीम अगले मैच में अच्छा वापसी करेगी और ऑस्ट्रेलिया  पर दवाब बनाएगी. उन्होंने कहा, 'हमने इस मैच से काफी कुछ सीखा है. हम अगले मैच में सुधार करेंगे. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि अगले मैच में हम बेहतर मानसिकता के साथ उतरेंगे और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाएंगे.'