view all

IND vs AUS: फ्लॉप बल्‍लेबाजी के बावजूद पंत ने तोड़ दिया किरमानी और धोनी का बड़ा रिकॉर्ड

पंत ने ऑस्‍ट्रेलिया के अभी तक 18 कैच ले लिए हैं

FP Staff

भारत के युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत अभी तक अपनी बल्‍लेबाजी से किसी को खास प्रभावित नहीं कर पाए. हालांकि विकेटकीपिंग में भी उनमें अनुभव की काफी कमी दिखाई दी. लेकिन इसके बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट में उन्‍होंने महेन्‍द्र सिंह धोनी और सैयद किरमानी का करीब 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. वह एक टेस्‍ट सीरीज में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में अभी तक कुल 18 कैच लिए हैं और इसके बाद ही उन्‍होंने धोनी और किरमानी के 17-17 कैच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं.

किरमानी ने 1979-80 में पाकिस्‍तान के खिलाफ और धोनी ने 2014 में इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में 17-17 विकेट लिए थे. मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में पंत ने कुल 11 मैच, दूसरे मैच में 6 कैच और चल रहे तीसरे टेस्‍ट में अभी तक एक कैच लपका. वहीं अगर पंत की बल्‍लेबाजी की बात करे तो एडिलेड टेस्‍ट की दोनों पारियों में उन्‍होंने 25 और 28 रन बनाए. पर्थ में 36 और 30 रन की पारी खेली. मेलबर्न टेस्‍ट की पहली पारी में 39 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में वह 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.