view all

ये है मिचेल स्टार्क की क्रिकेटर पत्नी, भारत के खिलाफ खेली अपनी सबसे बड़ी पारी

एलिसा हीली ने तीसरे वनडे में भारत के खिलाफ अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली

FP Staff

आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी से तो हर कोई वाकिफ है कि कैसे उनकी गेंद दुनिया के स्टार बल्लेबाजों को डराती है और शायद इसी वजह से उनकी पत्नी एलिसा हीली गेंदबाजों को बखूबी समझने लगी हैं. जिसका सबूत उन्होंने भारत के खिलाफ तीसरे मैच में दिया.

वडोदरा में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली और 115 गेंदों पर 133 रन की बड़ी पारी खेली. हेली के इसी के साथ अपने वनडे करियर का पहला शतक भी जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और दो छक्के लगाए. गौरतलब है कि आॅस्ट्रेलिया ने सीरीज में क्लीन स्वीप किया.


58 मैचों में हीली का पहला शतक

हेली  ने 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था और इन 8 वर्षों में उन्होंने 58 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही. हीली ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच और 75 टी 20 मैच खेले हैं.

पति स्टार्क को रहा है गर्व

पत्नी हीली की आक्रामक पारी से फूले नहीं समा रहे मिचेल स्टार्क ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके खुद को 'प्राउडी हबी' कहा. यही नहीं अपनी क्रिकेटर पत्नी को भविष्य का ब्लडी लेजेंड के रूप में भी बताया.

एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए बचपन में हुआ था प्यार

आॅस्ट्रेलियन क्रिकेट का यह स्टार कपल अप्रैल 2016 में विवाह बंधन में बंधा था, लेकिन यह प्रेम कहानी भी उतनी ही शानदार है. क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के अनुसार दोनों पहली बार बचपन में मिले थे, जब वे नौ वर्ष के थे तो नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट जूनियर क्रिकेट एसोसिएशन में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मैच खेला था.