view all

IND vs AUS: पर्थ टेस्‍ट से पहले मिचेल स्‍टार्क की परेशानी को दूर करना चाहते हैं जॉनसन

मिचेल स्‍टार्क ने चोट से उभरते हुए काफी समय बाद टीम में वापसी की है

FP Staff

भारत के खिलाफ शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच के लिए मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया अपनी गेंदबाजी में अधिक धार लाना चाहती है. इसके लिए पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने मिचेल स्‍टार्क को मदद की पेशकश की है. जिससे वह पर्थ टेस्‍ट में अपनी पुरानी लय हासिल कर सके. स्टार्क ने एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे. भारत ने यह मैच 31 रन से जीता था.


जॉनसन को लगता कि स्‍टा‍र्क के दिमाग में कुछ चल रहा है, जिससे वह परेशान हैं. जॉनसन ने बीबीसी से कहा कि हर कोई अलग तरीके से काम करता है और मैं पहले ही उसे मैसेज भेज चुका हूं कि क्या वह मेरे साथ कुछ चीजों पर बात कर सकते हैं, क्योंकि मैं पहले भी उसके साथ काम कर चुका हूं और उसे अच्छी तरह से समझता हूं.

जॉनसन ने कहा कि स्‍टार्क काफी बेहतर गेंदबाज हैं. भले ही वह अभी गेंद को स्विंग नहीं करा पा रहे हो, लेकिन वह सक्षम है. वह चोटों की वजह से बाहर रहे और वापसी कर रहा है. जॉनसन ने कहा कि पर्थ टेस्‍ट शुरू होने पहले वह स्‍टार्क से बात करेंगे.