view all

IND vs AUS: भारत के खिलाफ न‍हीं दिया मौका तो इस बल्‍लेबाज ने तिहरा शतक जड़कर कराया गलती का अहसास

क्‍वींसलैंड प्रीमियर क्रिकेट में 273 गेंदों पर इस युवा ऑस्‍ट्रेयिलाई बल्‍लेबाज ने बनाए 345 रन

FP Staff

भारत के खिलाफ शुरुआती दो टेस्‍ट मैचों के लिए टीम में जगह मिल पाने का जवाब ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज मैट रेनशॉ ने अपने बल्‍ले से दिया और चयनकर्ताओं को गलती का अहसास करवाया. रैनशॉ ने ब्रिस्‍बेन में तोम्‍बुल की ओर से खेलते हुए क्‍वींसलैंड प्रीमियर क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर चयनकर्ताओं को सोचने के लिए मजबूर कर दिया.

उन्‍होंने 273 गेंदों में 38 चौके और 12 छक्‍के की मदद से 345 रन बनाए, जो इस टूर्नामेंट का सर्वोच्‍च स्‍कोर का रिकॉर्ड भी है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड वेड टाउनसेंड के नाम था, जिन्‍होंने 2009-2010 में नाबाद 311 रन की पारी खेली थी. इस पारी के साथ ही रेनशॉ के चार पारियों में कुल 611 रन हो गए हैं. भले ही उन्‍हें भारत के खिलाफ शुरुआती दो टेस्‍ट मैच के लिए टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन इस आक्रामक पारी से उन्‍होंने बाकी के दो मैचों के लिए टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है.


रेनशॉ ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अपना पिछला मैच इसी साल मार्च में खेला था. जहां वह दोनों पारियों में सिर्फ 13 रन ही बना पाए थे. रेनशॉ के टेस्‍ट करियर की बात करें तो उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्‍ट मैच खेले हैं, जिसकी 20 पारियों में 33.47 औसत से 636 रन बनाए. इसमें उन्‍होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए. भारत के खिलाफ उन्‍होंने 4 मैच खेले हैं, जिसमें दो अर्धशतक सहित कुल 232 रन बनाए. भारत के खिलाफ टेस्‍ट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 68 रन का रहा. रेनशॉ इकलौते ऐसे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने 21 साल की उम्र तक 500 रन बनाए. 2017 रांची टेस्‍ट में उन्‍होंने क्‍लेम हिल का 119 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. हिल ने नाम 21 वर्ष का होने तक 482 रन का रिकॉर्ड था.