view all

Ind vs Aus : मार्कस हैरिस ने कहा, एमसीजी पिच पर घास को देखकर घबराने की जरूरत नहीं

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने कहा, मेलबर्न में संयम दिखाने वाले बल्लेबाज रन बनाते हैं

Bhasha

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने रविवार को कहा कि एमसीजी पिच पर घास देखकर घबराने की जरूरत नहीं है कि क्योंकि मेलबर्न में संयम दिखाने वाले बल्लेबाज रन बनाते हैं. हैरिस ने विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच इसी पिच पर खेले गए शैफील्ड शील्ड मैच का उदाहरण देते हुए कहा कि मैच से पहले उन्हें लगा था कि यह मैच डेढ दिन में खत्म हो जाएगा, लेकिन उन्होंने इस में नाबाद 250 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- बस तीन विकेट और इस दिग्गज के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे इशांत शर्मा


उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘उस मैच से पहले मुझे लगा था कि विकेट काफी मुश्किल है और डेढ़ दिन में मैच खत्म होगा. इस मैच में कई ऐसे खिलाड़ी थे जो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के दावेदार थे इसलिए मैं बिना किसी उम्मीद के बल्लेबाजी करने उतरा और पिच शानदार रही. विकेट उम्मीद के विपरीत धीमा था और उसमें दरारे नहीं पड़ी.’

ये भी पढ़ें- बिना नाम लिए रवि शास्त्री ने गावस्कर पर साधा निशाना, कहा दूर रहकर बात करना आसान

उन्होंने कहा, ‘ मैंने आज सुबह पिच देखी और वह उसी मैच की तरह है. ये ऐसा विकेट है जहां आप अच्छा खेलेंगे तो रन बनाएंगे. अच्छी गेंदबाजी करेंगे तो विकेट मिलेगा.’ एमसीजी के क्यूरेटर मैट पेज ने कहा कि इस पिच से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को बराबर मदद मिलेगी.