view all

Ind vs Aus: वनडे सीरीज के लिए सिडनी पहुंचे धोनी, रोहित शर्मा और कार्तिक

दोनों टीमों के बीच 12 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी, पहला मैच सिडनी में ही खेला जाएगा

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद टीम अब वनडे की बारी है जिसके लिए टीम फिलहाल सिडनी में ही है. वनडे सीरीज में टीम से जुड़ने के लिए मंगलवार को बाकी खिलाड़ी भी सिडनी पहुंच गए. वनडे सीरीज के लिए महेंद्र सिंह धोनी, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद, दिनेश कार्तिक और केदार जाधव के अलावा अपनी बेटी के जन्म के चलते टेस्ट सीरीज के बीच भारत लौटे रोहित शर्मा भी टीम के साथ जु़ड़ गए हैं.

रोहित शर्मा साल 2016 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे में वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. पांच मैचों में उन्होंने 441 रन बनाए थे. उनके अलावा यह सीरीज महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी काफी अहम है. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे धोनी के लिए अच्छा मौका है कि वर्ल्ड कप से पहले खुद को साबित करे. वहीं खलील अहमद, युजवेंद्र चहल और केदार जाधव के पास ही वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने का मौका होगा. दोनों टीमों के बीच 12 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी


भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच - 12 जनवरी (शनिवार) - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड - सुबह 8.50 बजे

भारत- ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच - 15 जनवरी (मंगलवार) - एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड - सुबह 9.50 बजे

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच - 18 जनवरी (शुक्रवार) - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड - सुबह 8.50 बजे