view all

India vs Australia, Highlights, 1st Test at Adelaide, Day 2 : ऑस्ट्रेलिया ने बनाए सात विकेट पर 191 रन

टीम इंडिया ने पहली पारी में 250 रन का स्कोर खड़ा किया

FP Staff

Australia vs India (Test)

India 250/10 (88.0)R/R: 2.84
Australia 235/10 (98.4)R/R: 2.38
India 307/10 (106.5)R/R: 2.87
Australia 291/10 (119.5)R/R: 2.42
13:19 (IST)

ट्रेविस हेड (61) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर बना पाई है. वह भारत से अभी भी 59 रन पीछे है. ट्रेविस हेड 61 और मिचेल स्टार्क आठ रन बनाकर खेल रहे हैं

12:59 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन सात विकेट पर 191 रन बना लिए हैं. वह भारत से अभी भी 59 रन पीछे है. ट्रेविस हेड 61 और मिचेल स्टार्क आठ रन बनाकर खेल रहे हैं

12:50 (IST)

दूसरे दिन के खेल का एक ओवर बचा है. भारत को अब शेष तीन विकेट कल निपटाने होंगे

12:22 (IST)

80 ओवरों का खेल हो चुका है नई गेंद ले जा चुकी है. जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं नई गेंद से पहला ओवर

12:14 (IST)

ट्रेविस हेड मुरली विजय (78.1 ओवर) पर लेट कट कर बैकवर्ड पाइंट पर चौका लगाया. अर्धशतक के बाद वह खुल कर खेल रहे हैं. उनके और पैट कमिंस के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है. दोनों के बीच 100 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी हो गई है

12:10 (IST)

क्या जो काम चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए किया था वही काम ट्रेविस हेड अपनी टीम के लिए कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 78 ओवर में छह विकेट पर 710 रन बना लिए थे. यानी भारत से 80 रन पीछे थे वो

12:07 (IST)

76 ओवर का खेल हो गया है. भारत को चार ओवर बाद नई गेंद मिल जाएगी. शायद वहां तक जल्दी पहुंचने और उससे पहले अपने तेज गेंदबाजों को आराम देने के लिए मुरली  विजय को गेंदबाजी सौंपी गई है

12:01 (IST)

11:58 (IST)

ट्रेविस हेड ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह 106 गेंदों पर पांच चौकों के साथ इस मुकाम तक पहुंचे. मेजबान पारी में 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज हैं.

11:54 (IST)

विराट कोहली ने मुरली विजय गेंदबाजी के लिए भेजा है. वह भारत के लिए वही काम कर रहे हैं जो ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किया था

11:50 (IST)

ट्रेविस हेड ने मोहम्मद शमी (70.4 ओवर) पर शानदार चौका लगाया. ओवरपिच गेंद पर कवर ड्राइव लगाया था. एक गेंद फिर उन्होंने गेंद को चार रन के लिए भेजा. जब बल्लेबाज रन बना लेता हो तो उसका हौसला बढ़ जाता है

11:46 (IST)

भारत की बढ़त 100 रन की रह गई है. ऑस्ट्रेलिया ने 70 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बना लिए हैं. मुकाबला बराबरी का चल रहा है. दूसरे सत्र में करीब एक घंटे का खेल बाकी है. देखते हैं कि इस दौरान गेंदबाज हावी रहते हैं या बल्लेबाज

11:42 (IST)

पैट कमिंस आए हैं टिम पेन के स्थान पर टी ब्रेक से पहले लगातार 22 ओवर करने वाले रविचंद्रन अश्विन को फिर लाया गया है. उनके साथ इशांत शर्मा दूसरे छोर से लगे हुए हैं. अगर कंगारुओं की पहली पारी को समेटना है तो भारत को चार विकेट निकालने होंगे

11:25 (IST)

पैट कमिंस आए हैं टिम पेन के स्थान पर

11:17 (IST)

इशांत शर्मा को लगातार अच्छी गेंदबाजी का फल मिल गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को पवेलियन भेज दिया. ये ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट है. टिम पेन ने पांच रन बनाए. उनका कैच ऋषभ पंत ने लपका. छठा विकेट 127 रन पर गिरा

11:10 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 125 रन बना लिए हैं. यानी वो भारत की रन संख्या के आधे तक पहुंच गया है. उसे बराबरी के लिए आधा रास्ता तय करना है. उसके पांच विकेट शेष हैं

11:06 (IST)

टिम पेन के बल्ले से एक चौका निकला. टी ब्रेक के बाद के सेशन का यह पहला चौका. थोड़ा हौसला बढ़ा होगा कंगारू कप्तान का इस चौके के बाद .

10:59 (IST)

भारतीय टीम अब इस मुकाबले में फ्रंटफुट पर नजर आ रही है. सीरीज शुरू होने से पहले ही बल्लेबाजी को मेजबान टीम की कमजोर कड़ी माना जा रहा था और अब यह सबित होती भी दिख रही है. हालांकि अभी आधी विकेट्स लेना बाकी है लेकिन  भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हा हैं. ऑस्ट्रेलिया अब भी 130 रन से पीछे है और अगर भारत को 50 रन आसपास बढ़त ले लेता है तो फिर  भारत इस सीरीज का आगाज जीत के साथ कर सकता है क्योंकि इस मैदान पर चौथी पारी ऑस्ट्रेलिया को ही खेलनी है.

10:48 (IST)

जसप्रीत बुमराह को आखिरकार कामयाबी मिली, पीटर हेंड्सकॉम्ब के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और ऋषभ पंत ने आसान का कैच लपक लिया. उन्होंने 34 रन बनाए.  भारत को पांचवीं कामयाबी. अब कप्तान टिम पेन बल्लेबाजी करने आए हैं.

10:46 (IST)

और इसी के साथ यह विकेट गिरा..

10:43 (IST)

आर अश्विन ने लगातार 22 ओवर्स का स्पेल डाला था. अब दूसरे छोर से कप्तान कोहली ने मोहम्मद शमी को लगा दिया है. भारत की रणनीति साफ है . अभी कम से कम 8- 10 ओवर कोहली तेज गेंदबाजों से ही करवाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास अब ज्यादा बैटिंग बची नहीं है. इस जोड़ी के बाद कप्तान और विकेटकीपर टिम पेन ही बचे हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं.

10:36 (IST)

टी के बाद के सेशन का खेल शुुरू होने वाला है. आज मुकाबले के दूसरे दुिन भी कमोबेश पहले दिन जैसे ही हालात हैं. कल भारतीय टीम मुश्किल में थी आज मेजबान ऑस्ट्रेलिया परेशानी में ही. मेजबान टीम 133 रन पीछे है. अगर आज भारतयी टीम बढ़त लेने में कामयाब हो जाती है तो फिर कप्तान कोहली ड्राइविंग सीट पर आ जाएंगे. नई गेंद के लिए अभी 25 ओवर्स बाकी हैं.  बुमराह  को गेंद थमाने के साथ इस सेशन का आगाज किया है कप्तान कोहली ने 

10:25 (IST)

10:17 (IST)

टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 117 रन बना लिए हैं. पीटर हैंड्सकांब 33 रन बनाकर खेल रहे हैं और ट्रेविस हेड 17 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया 133 रन पीछे हैं जबकि उसके पास छह विकेट शेष हैं. मुकाबला इस समय बराबरी पर दिखाई दे रहा है. इस सत्र में भारत ने दो विकेट झटके जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 60 रन बनाए

10:14 (IST)

ट्रेविस हेड ने मोहम्मद शमी (54.3 ओवर) पर चौका लगाया. मोहम्मद शमी की पिछली गेंद पर हेड रेफरल पर बाल बाल बचे थे

10:10 (IST)

रविचंद्रन अश्विन लगातार 22 ओवर कर चुके हैं. क्या विराट कोहली उन पर ज्यादा वर्क लोड नहीं डाल रहे हैं. वैसे टी ब्रेक से पहले का ये अंतिम ओवर हो सकता है

10:05 (IST)

पीटर हैंड्सकांब ने मोहम्मद शमी (52.1 ओवर) पर जोरदार चौका लगाया. ये शॉट उन्होंने पुल कर लगाया. शमी को इशांत की जगह लाया गया था

10:00 (IST)

09:47 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को साझेदारी की जरूरत है और भारत को एक और विकेट की. वो टी ब्रेक में पहले एक सफलता और हासिल करना चाहते होंगे. अगर ये विकेट पीटर हैंड्सकांब का विकेट हो तो मजा आ जाएगा. फिर भारत को पिछले क्रम को निपटाना होगा. भारत से पास इस समय भी 149 रन की बढ़त है. यानी पलड़ा उसका भारी है

09:40 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.

LATEST UPDATE : ट्रेविस हेड (61) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर बना पाई है. वह भारत से अभी भी 59 रन पीछे है. ट्रेविस हेड 61 और मिचेल स्टार्क आठ रन बनाकर खेल रहे हैं

सीरीज जीतने के इरादे से आई भारतीय टीम को पहले टेस्ट के शुरूआती दिन पहले ही दिन अहसास हो गया कि यह चुनौती उसके लिए टेढ़ी खीर है. एडीलेड ओवल की सपाट पिच पर भारत के लिए राहत का सबब चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी रही. पुजारा के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और ‘कमजोर’ कही जा रही मेजबान टीम ने उसके नौ विकेट 250 रन पर उखाड़ दिए.ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम की चूलें हिलाकर दिखा दिया कि उसे उसकी धरती पर हराना इतना कठिन क्यों है.


चेतेश्वर पुजारा ने 246 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 123 रन बनाए. वह दिन की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. अपना 16वां टेस्ट शतक जमाने वाले पुजारा ने एक छोर नहीं संभाला होता तो भारतीय टीम 200 रन तक भी नहीं पहुंच पाती. पुजारा ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लायन ने दो-दो विकेट लिए.

भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने भी गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग और कैचिंग जबर्दस्त रही. खासकर विराट कोहली का उस्मान ख्वाजा ने दर्शनीय कैच लपका. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस कदर सटीक थे कि पूरे 87.5 ओवर में उन्होंने मात्र एक अतिरिक्त रन लेग बाई के रूप में दिया.