view all

India vs Australia, Highlights, 1st T20 at Brisbane : ऑस्ट्रेलिया ने संघर्षपूर्ण मैच में भारत को चार रन से हराया

भारत को डकवर्थ लुइस प्रणाली के आधार पर 174 रन का लक्ष्य मिला था, वो 169 रन ही बना सकी

FP Staff

Australia vs India (T20)

Australia 158/4 (17.0)R/R: 9.29
India 169/7 (17.0)R/R: 9.94
17:55 (IST)

शिखर धवन की 76 रन की धमाकेदार पारी के बावजूद भारत को बारिश से प्रभावित पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बुधवार को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया से डकवर्थ लुईस पद्वति से चार रन से हार झेलनी पड़ी.​ पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले ऑस्ट्रेलिया ने जब 16.1 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाए थे तब तेज बारिश के कारण लगभग एक घंटे तक खेल नहीं हो पाया. इसके बाद मैच को 17-17 ओवर का कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 17 ओवरों में चार विकेट पर 158 रन बनाए लेकिन भारत के सामने डकवर्थ लुईस पद्वति से 174 रन का संशोधित लक्ष्य रखा गया. धवन ने 42 गेंद की अपनी पारी में दस चौके और दो छक्के लगाए. मध्यक्रम लड़खड़ाने के बाद दिनेश कार्तिक (13 गेंदों पर 30) और ऋषभ पंत (15 गेंदों पर 20) ने पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े, लेकिन अंतिम ओवर में जब 13 रन की दरकार थी तब दो विकेट गंवाने से भारत सात विकेट पर 169 रन तक ही पहुंच पाया और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में सफल रहा.

17:40 (IST)

17:40 (IST)

17:33 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित संघर्षपूर्ण मैच में डकवर्थ लुइस आधार पर भारत को चार रन से हराया. ये दौरे का पहला मैच था. भारत की शुरुआत हार के साथ हुई. भारत ने 17 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाए. कुलदीप यादव चार और भुवनेश्वर कुमार एक रन पर नाबाद रहे. मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है. अगला टी-20 मैच शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा. 

17:29 (IST)

मार्कस स्टोइनिस ने अगली गेंद पर दिनेश कार्तिक को भी लौटा दिया. जेसन बेहरेनडोर्फ ने उनका कैच लिया. दिनेश कार्तिक 13 गेंदों पर 30 रन बनाकर लौट गए. कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर है. कुलदीप यादव ने अंतिम गेंद पर चौका लगाया लेकिन भारत ये मैच हार गया

17:25 (IST)

ग्लेन मैक्सवेल ने मार्कस स्टोइनिस की तीसरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या को कैच पकड़कर एक और झटका दिया. दिनेश कार्तिक को मिल गई है स्ट्राइक

17:22 (IST)

दिनेश कार्तिक ने एंड्रयू टाई (15.6 ओवर) पर चौका लगाया. भारत को छह गेंदों पर 13 रन की दरकार है. मार्कस स्टोइनिस कर रहे हैं ये ओवर

17:20 (IST)

क्रुणाल पांड्या आए हैं ऋषभ पंत के स्थान पर

17:19 (IST)

भारत ने ऐसे समय में ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया जब उसे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. ऋषभ पंत ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए. भारत का पांचवा विकेट 156 रन पर गिरा

17:15 (IST)

दिनेश कार्तिक ने एंड्रयू टाई (15.1 ओवर) पर चौका लगाया, उनका शॉट लांग ऑफ पर था

17:13 (IST)

भारत ने 15 ओवर में चार विकेट पर 150 रन बना लिए हैं. उसे अगली 12 गेंदों पर 24 रनों की जरूरत है. लक्ष्य सामने दिख रहा है लेकिन अगर कोई विकेट गिर गया तो मामला उलट सकता है

17:10 (IST)

दिनेश कार्तिक ने मार्कस स्टोइनिस (14.3 ओवर) पर बेहतरीन चौका लगाया. लक्ष्य करीब आ गया है

17:07 (IST)

दिनेश कार्तिक ने एंड्रयू टाई (13.6 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाया. कमाल की बात ये थी कि कंगारू फील्डर ग्लेन मैक्सवेल ने सीमा रेखा पर कैच लपक लिया. लेकिन उस समय उनका पैर बाहर चला गया. भारत को छह रन मिले

17:04 (IST)

दिनेश कार्तिक ने एंड्रयू टाई (13.5 ओवर) पर कट कर चौका लगाया

17:00 (IST)

ऋषभ पंत ने एंड्रयू टाई (13.1 ओवर) पर पहले छक्का लगाया फिर अगली गेंद पर चौका भी जड़ दिया. दो गेंदों पर दस रन

16:58 (IST)

भारत को 24 गेंदों पर 60 रन की जरूरत है. यानी हर ओवर में 15 रन बनाने होंगे दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को. कठिन चुनौती है सामने

16:54 (IST)

दिनेश कार्तिक आए हैं नए बल्लेबाज

16:53 (IST)

शिखर धवन कैच ड्रॉप होने का पूरा फायदा नहीं उठा सके. वह अगली गेंद पर ही जेसन बेहरेनडोर्फ को कैच थमा बैठे. शिखर धवन ने 42 गेंदों पर 76 रन बनाए. उनकी पारी में दस चौके और दो छक्के लगाए. भारत ने चौथा विकेट 105 रन पर खो दिया

16:50 (IST)

शिखर धवन ने बिली स्टेनलेक (11.2 ओवर) पर छ्क्का लगाया. ये शॉट स्क्वायर लेग पर लगाया. अगली गेंद पर शिखर धवन का कैच ड्रॉप हो गया

16:47 (IST)

ऋषभ पंत आए हैं कप्तान विराट कोहली ती जगह. इस समय शिखर धवन और ऋषभ पंत के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है

16:45 (IST)

भारत को बड़ा झटका लगा है. एडम जांपा ने विराट कोहली को पवेलियन भेज दिया है. कोहली को क्रिस लिन ने कैच किया. वह आठ गेंदों पर केवल चार रन बना सके. भारत ने तीसरा विकेट 94 रन पर गंवा दिया

16:42 (IST)

10 ओवर में भारत ने दो विकेट पर 93 रन बना लिए हैं, वह लक्ष्य से 83 रन पीछे है और 42 गेंदों का खेल बचा है. शिखर धवन और विराट कोहली के रहते कुछ भी नामुमकिन नहीं है

16:33 (IST)

एडम जांपा की गेंद पर केएल राहुल को विकेटकीपर ने स्टंप किया. मामला नजदीकी था. अंपायर ने वीडियो की मदद ली. केएल राहुल 12 गेंद पर 13 रन बनाकर लौट गए

16:30 (IST)

शिखर धवन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. बड़े लक्ष्य को देखते हुए भारत का दारोमदार उनके कंधों पर है

16:30 (IST)

शिखर धवन ने जेसन बेहरेनडोर्फ (7.2 ओवर) पर छ्क्का लगाया. अगली गेंद पर दो रन लेकर वह अर्धशतक पर पहुंच गए

16:19 (IST)

शिखर धवन ने एंड्रयू टाई (5.4 ओवर) पर स्ट्रेट शॉट से चौका लगाया. अगली गेंद पर धवन को विकेट के पीछे गेंद जाने से चार रन मिल गए

16:16 (IST)

एंड्रयू टाई आए हैं पहले बदलाव के तौर पर. पांच ओवर में भारत ने एक विकेट पर 41 रन बना लिए थे

16:14 (IST)

शिखर धवन ने जेसन बेहरेनडोर्फ (4.5 ओवर) पर डाउन द लेग चौका लगाया. वह लगातार बाउंड्री के जरिए रन बटोर रहे हैं.

16:12 (IST)

केएल राहुल आए हैं रोहित शर्मा के स्थान पर

16:10 (IST)

रोहित शर्मा सात रन पर पवेलियन लौट गए. वह शुरुआत से ही असहज महसूस कर रहे थे. भारत ने पहला विकेट 35 रन पर गंवाया. जेसन बेहरेनडोर्फ की गेंद पर उनको एरोन फिंच ने लपका

LATEST UPDATE : ऑस्ट्रेलिया ने संघर्षपूर्ण मैच में भारत को चार रन से हराया. ये दौरे का पहला मैच था. भारत की शुरुआत हार के साथ हुई. भारत ने 17 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाए. कुलदीप यादव चार और भुवनेश्वर कुमार एक रन पर नाबाद रहे. अगला टी-20 मैच शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा.

लंबे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सबसे अधिक चर्चा तो टेस्ट सीरीज की है लेकिन इस दौरे की टोन को टी20 सीरीज ही सेट करेगी. बुधवार को जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलफ ब्रिस्बेन में मुकाबला करने उतरेगी तो दुनिया भर के क्रकेट प्रेमियों की निगाहें भारत के प्रदर्शन पर होंगी. कप्तान विराट कोहली के सामने सबसे बड़ी चुनौती 20 क्रिकेट में अपने पूर्ववर्ती  कप्तान एमएस धोनी के उस रिकॉर्ड की बराबरी करने की होगी जो उन्होंने भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बनाया था


दरअसल भारतीय टीम भले ही अब तक टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोई सीरीज जीतने में भले ही नाकाम रही हो लेकिन फटाफट क्रिकेट के मामले में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. 2016 में टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में कंगारू टीम को 3-0 से मात दी थी.

किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यह बात की पहली और इकलौती क्लीन स्वीप है. इस सीरीज में विराट कोहली की बल्ला जमकर बोला था. कोहली ने पहले मुकाबले में 90 रन और बाकी दो मुकाबलों में भी अर्द्धशतक जड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की थी. अब जब कोहली खुद टीम इंडिया के कप्तान हैं तो उनसे ऐसी ही पारियों की उम्मीद होगी