view all

IND vs AUS: हार के बाद इस तरह से केदार जाधव ने बढ़ाया टीम का उत्साह

पहले वनडे में टीम को 34 रनों से मात मिली थी.

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज का विजयी आगाज नहीं कर पाई. सिडनी में खेले गए पहले वनडे में टीम को 34 रन से मात मिली. हालांकि रोहित शर्मा और एमएस धोनी ने हार टालने के लिए संघर्ष जरूर किया, लेकिन असफल रहे. पहले ही मैच में मिली हार से टीम निराश जरूर है. खासतौर पर शतकधारी रोहित शर्मा, लेकिन अब उनकी नजर एडिलेड में होने से पहले सीरीज के दूसरे वनडे पर है. इसके लिए एडिलेड के लिए सिडनी से निकल भी चुकी है, लेकिन सिडनी छोड़ने से पहले एयरपोर्ट पर केदार जाधव ने सिडनी वनडे में मिली निराशा को वही पर छोड़ने और टीम में एक नया उत्साह भर दिया. एयरपोर्ट पर केदार जाधव ने अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाकर टीम का उत्साह बढ़ाया.

उन्होंने ब्रेक डांस किया, डांस करते हुए वह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास भी गए. जाधव के इस डांस मूव को भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया. जिसमें खिलाड़ी जॉली मूड में दिख रहे हैं. सीरीज में विराट कोहली की टीम के लिए निराशजनक शुरुआत रही. 289 रनों का पीछा करते हुए टीम ने 4 रन पर ही शिखर धवन, कोहली और अंबाती रायुडू के रूप में तीन विकेट खो दिए थे. हालांकि इसके बाद रोहित और धोनी ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन धोनी के पवेलियन लौटते ही टीम एक बार फिर बिखरने लगी थी.