view all

India in Australia: पहले ही मैच में टीम इंडिया से सतर्क हो गया यह कंगारू बल्लेबाज

भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहे मार्क्स हैरिस

Bhasha

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्क्स हैरिस ने कहा है कि एडीलेड में अपने डेब्यू टेस्ट के दौरान वह अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाए. उन्होंने साथ ही कहा कि भारत जैसी स्तरीय टीम के खिलाफ गलती की कोई गुंजाइश नहीं थी.

एडिलेड ओवल में डेब्यू करते हुए दोनों पारियों में समान 26 रन बनाने वाले हैरिस ने कहा, ‘आप एक व्यक्ति के रूप में स्वयं पर हमेशा संदेह करते हैं, आप सुनिश्चित नहीं होते कि आप टेस्ट क्रिकेट में फिट होंगे या नहीं. इसलिए दोनों पारियों में क्रीज पर समय बिताना अच्छा था. मैंने बिलकुल भी महसूस नहीं किया कि मैं अपनी क्षमता के अनुसार खेला.’


उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैंने काफी जल्दी महसूस कर लिया कि वे ढीली गेंदबाजी नहीं करने वाले और आप उन्हें जो मौके देंगे वे उसे नहीं गंवाएंगे. इसलिए आपको पहली गेंद से मजबूती के साथ खेलना होगा.’

हैरिस ने कहा, ‘मैंने महसूस किया कि मेरा खेल इसके लायक है, संभवत: सही फैसला करना और क्रीज पर लंबा समय बिताने की जरूरत है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी क्षमता के अनुसार खेल पाया.’

हैरिस को पहली बार में रविचंद्रन अश्विन जबकि दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने आउट किया और इस बल्लेबाज ने कहा कि वह शुक्रवार से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों से निपटने की योजना पर काम कर रहे हैं.