view all

Ind vs Aus: टिम पेन रोहित से लगाई शर्त, कहा अगर छक्का लगा तो मुंबई इंडियंस की ओर से खेलूंगा

भारत की पहली पारी के दौरान टिम पेन स्टंप के पीछे से हंसी-मजाक करते हुए रोहित शर्मा को परेशान करते नजर आए

FP Staff

पर्थ टेस्ट में लगातार स्लेजिंग में उलझे रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने मेलबर्न टेस्ट में भी इसकी शुरुआत कर दी है. भारत की पहली पारी के दौरान वह स्टंप के पीछे से  केवल हंसी-मजाक में ही सही लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते दिखे. हालांकि इसका कोी खास असर भारतीय बल्लेबाजों पर नहीं दिखाय

टी ब्रेक से पहले पेन शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे एरोन फिंच से बातचीत करते नजर आए. इस दौरान रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे, दूसरी ओर  रहाणे थे और गेंदबाजी नेथन लायन कर रहे थे. इसी बीच पेन ने रोहित को सुनाते हुए फिंच से कहा, 'मुझे लेकर राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खींचतान चल रही है. अगर रोहित यहां छक्का लगाते हैं तो मैं मुंबई में आ जाऊंगा.'


पेन इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की ओर इशारा कर रहे थे जिनकी कप्तानी रोहित और रहाणे कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेन इस दौरान रोहित को उकसाने की भरपूर कोशिश करते नजर आए ताकि खराब शॉट खिलवाते हुए उन्हें आउट कर सकें. हालांकि रोहित शर्मा इस दौरान केवल मुसकुराते हुए नजर आए.  पेन बल्लेबाज को शॉट लगाने के लिए उकसाने की खातिर लॉन्ग ऑन ऊपर ले आए लेकिन अनुभवी रोहित शर्मा इस झांसे में नहीं आए और अपने स्वभाविक अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे.

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 443-7 के स्कोर के साथ घोषित कर दी. रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं पुजारा ने 106, मयंक ने 76 और कोहली ने 82 रन बनाए. रोहित ने आखिरी बार इसके पहले विदेशी सरजमीं पर अर्धशतक अगस्त 2015 में लगाया था.