view all

मैक्सवेल की शतकीय पारी में क्या-क्या रिकॉर्ड बने

भारत में पांचवीं सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान बने स्मिथ

IANS

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 104 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल खेल के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल से पहले यह कारनामा हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने किया था.

मैक्सवेल का यह टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक है. इससे पहले वह एकदिवसीय और टी-20 में शतक जमा चुके हैं. मैक्सवेल ने यह शतक तकरीबन तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करते हुए लगाया. उन्होंने अहम समय पर कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 178) के साथ पांचवें विकेट के लिए 191 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इन दोनों की शतकीय पारी के दम पर ही आस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 451 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा.


मैक्सवेल ने अपनी इस शतकीय पारी में 185 गेदों का सामना करते हुए नौ चौके तथा दो छक्के लगाए. मैक्सवेल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जमाया है. इस सूची में तीन भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. भारत की तरफ से सुरेश रैना, रोहित शर्मा और इसी मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले लोकेश राहुल यह कारनामा कर चुके हैं.

इनके अलावा इस सूची में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धने, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम और मार्टिन गप्टिल, बांग्लादेश के तमीम इकबाल, पाकिस्तान के अहमद शहजाद, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस जैसे नाम शामिल हैं.

भारत में पांचवीं सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान बने स्मिथ

उधर, स्टीवन स्मिथ भारत में पांचवीं सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले कप्तान बन गए हैं। स्मिथ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 178 रनों पर नाबाद लौटे. स्मिथ ने अपनी 361 गेंदों की पारी में 17 चौके लगाए.

भारत में उसी के खिलाफ पांच सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले कप्तानों में वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड पहले स्थान पर हैं. लॉयड ने 1975 में मुंबई में 242 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक का नाम आता है, जिन्होंने 2012 में कोलकाता में 190 रन बनाए थे.

तीसरे क्रम पर वेस्टइंडीज के ही एल्विन कालीचरण हैं, जिन्होंने 1978 में मुंबई में ही 187 रन बनाए थे. इसके बाद पाकिस्तान के इंजमाम उल हक हैं, जिन्होंने 2005 में बेंगलुरू में 184 रनों की पारी खेली थी.

भारत में आठ सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले कप्तानों में लॉयड और कुक सबसे आगे हैं. कुक ने 2012 में ही अहमदाबाद में 176 रनों की पारी खेली थी जबकि लॉयड ने 1974 में बेंगलुरु में 163 और 1983 में कोलकाता में 161 रनों की नाबाद पारी खेली थी.