view all

Ind vs Aus: 'भगवान' से 'शहंशाह' तक, ट्विटर पर हर ओर से मिल रही कोहली एंड कंपनी को बधाई

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद ट्विटर पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है. नेता, अभिनेता खिलाड़ी हर कोई नंबर एक टीम इंडिया को बधाई देता दिख रहा है

FP Staff

37 साल के इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय टीम मेलबर्न के मैदान पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. सीरीज में 2-1 की बढ़त के सात भारत ने कम से कम अपनीसीरीज हार का खतरा तो टाल दिया है.भारत की यह जीत टेस्ट मैच में 150वीं जीत है और वह ऐसा करने वाली पांचवीं टीम है. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया (384), इंग्लैंड (364), वेस्ट इंडीज (171) और साउथ अफ्रीका (162) ही यह मुकाम हासिल कर सके हैं.भारत को 37 साल 10 महीने बाद मेलबर्न के मैदान पर जीत हासिल हुई है. इस जीत के साथ ही विराट कोहली विदेशी धरती पर सबसे कामयाब कप्तान बन गए हैं  भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद ट्विटर पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है. नेता, अभिनेता खिलाड़ी हर कोई नंबर एक टीम इंडिया को बधाई देता दिख रहा है.