view all

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे बेंगलुरु में गुरुवार को

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से आगे चल रही टीम इंडिया की नजरें सीरीज का स्कोर 4-0 करने पर होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अब अपने आत्म सम्मान के लिए सीरीज के बाकी बचे मैच खेलेगा, हालांकि इस समय बेंगलुरु में काफी बारिश हो रही है जिसका असर मैच पर पड़ सकता है.

टीम इंडिया इन दिनों विजय रथ पर सवार है. टेस्ट हो या वनडे हर फॉर्मेट में टीम इंडिया को जीत से कम कुछ नहीं मिल रहा. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मौका मिलने पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं.


वनडे फॉर्मेट की बात करें तो मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया में एक तरह से लड़ाई सी चल रही है. मिडिल ऑर्डर के लिए मनीष पांडे, के एल राहुल, केदार जाधव और अब हार्दिक पांड्या भी बड़े दावेदार बन गए हैं. इसका नतीजा ये है कि टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए दबाव सा महसूस करने लग गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे सीरीज में भारत 3-0 से आगे है और उसकी

लाइव टेलीकास्ट

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस1/hd पर दोपहर 1.30 बजे से होगा. मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

लाइव स्ट्रीमिंग

सभा मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.